

( रिपोर्ट -अनमोल कुमार ) पटना : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 23 सितंबर को दो दिवसीय बिहार दौरे पर आ रहे हैं। उनके दौरे को लेकर जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने अमित शाह पर निशाना साधते हुए कहा कि वे सांप्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने के लिए बिहार आ रहे हैं। जदयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी और राष्ट्रीय परिषद की बैठक खत्म होने के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान गृह मंत्री अमित शाह बिहार दौरे पर उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि वह सांप्रदायिक सद्भाव को बिगाड़ने के लिए बिहार आ रहे हैं। बिहार के लोग सतर्क हैं। उनके आने से यहां के लोगों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। उन्होंने कहा कि भाजपा ने तो दो की संख्या से शुरुआत की थी, हम भाजपा के साथ थे तो बिहार में 40 में से 39 सीटें मिली थी। इस बार सभी 40 सीटें महागठबंधन को मिलेगी। बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्री के बिहार दौरे के दौरान 23 सितंबर को पूर्णिया में बड़ी रैली का आयोजन किया जाएगा और 24 सितंबर को वे किशनगंज में भी एक जनसभा को संबोधित करेंगे।
