– रिपोर्ट अनमोल कुमार

पटना। गया मे मुख्यमंत्री के निर्देश पर आपदा विभाग द्वारा संचालित सामुदायिक किचन का निरीक्षण स्थानीय सांसद विजय कुमार मांझी और विधायक प्रेम कुमार ने किया। उन्होंने संस्कृत विद्यालय डेल्हा जिला स्कूल गया एवं अतिथि निवास विष्णुपद का भ्रमण कर सामुदायिक किचन और उसकी व्यवस्था को देखा। इस कोरोना कॉल मी असहाय निर्धन लाचार ठेला रिक्शा खींचने वाले बेवस निर्धन एवं भूखे लोगों को दो शाम खाना खिलाया जा रहा है। उन्होंने लाभान्वित से खाना के बारे में पूछा तो सभी ने अच्छा खाना बताया। सांसद एवं विधायक ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को इसके लिए बधाई दिया। उन्होंने जिलाधिकारी अभिषेक कुमार से निवेदन किया कि गया के उत्तरी इलाके में गरीब और कुष्ठ से पीड़ित लोग रहते हैं वहां भी सामुदायिक किचन की व्यवस्था की जाए।