सांसी समाज से जुड़ी तीन सूत्री मांगों को सांसी समाज युवा मंच बाड़मेर की ओर से सोमवार को माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम जिला प्रशासन बाड़मेर को ज्ञापन सौंपा गया ।
बाड़मेर।सांसी समाज युवा मंच के सुनील रामधारी ने बताया कि जिले में सांसी समाज के उत्थान को लेकर कार्य कर रहे सामाजिक कार्यकर्ता मुकेश बोहरा अमन के नेतृत्व में जिला प्रशासन बाड़मेर को माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम ज्ञापन सौंपा गया । जिसमें सांसी समाज एवं घुमंतू अर्ध घुमंतु जातियों के उत्थान विकास आरक्षण एवं बाल कृष्ण आयोग व दादा ईदाते आयोग की सिफारिशों को लागू करने तथा कोरोना काल में सांसी समाज के लोगों की आर्थिक मदद की मांग की गई ।
जिस पर मुकेश बोहरा अमन ने बताया कि
ज्ञापन में सांसी समाज के लोगों की दिशा व दशा सुधारने के लिए गठित बाल कृष्ण व ईदाते आयोग की सिफारिशों को मानसून मानसून सत्र में रखने की मांग की गई ।
जिस पर सांसी युवा समाज सांसी समाज युवा मंच के सुनील रामधारी ने बताया कि ….
माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम जिला प्रशासन बाड़मेर को सौंपा ज्ञापन में 3 सूत्री मांगों पर अमल कर लागू करने की मांग की गई। इस दौरान चंदन धीरावत, राम सिसोदिया, संदीप सिसोदिया सहित मंच के युवा उपस्थित रहे ।