

बीकानेर सिख पंथ के संस्थापक श्री गुरु नानक देव के 552वें प्रकाश पर्व है ऐसे में कार्तिक पूर्णिमा पर शहर के लालगढ़ , रानीबाजार, सादुर्ल कॉलोनी , जयनारायण व्यास कॉलोनी आदि गुरुद्वारा साहिब में उनके अनुयायियों ने ने मत्था टेका वही इसके साथ संगत का आनंद लिया लंगर में सेवा की इस दौरान भारी सख्या में सिख समुदाय के साथ साथ अन्य लोगों का जमावड़ा गुरुद्वारे में दिखाई दिया लोगों ने इस पर्व पर विशेष अरदास करते हुए देव गुरु नानक को याद किया वही उनके बताए रास्ते पर चलने का आह्वान किया ।
