सुपौल/अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मंडल विश्वविद्यालय के विश्वविद्यालय समिति की महत्वपूर्ण बैठक मंगलवार को सुपौल के सिमराही स्थित गायत्री मंदिर परिसर में संपन्न हुई।नगर अध्यक्ष अभिषेक कुमार की अध्यक्षता में सम्पन्न बैठक में आसन्न विधानसभा चुनाव में अभाविप की भूमिका व विगत कार्य समीक्षा पर विस्तृत रूप से चर्चा किया गया व बैठक में कार्यकर्ताओं को सभी प्रकार के मुद्दों,सामाजिक परिस्थितियों के ऊपर विमर्श के पश्चात रणनीति बनाने हेतु निर्देश दिया गया।उक्त बैठक का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।
बैठक में मुख्य रूप से शामिल अभाविप के राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री श्री निवास कुमार,बिहार प्रदेश संगठन मंत्री डॉ सुग्रीव कुमार,प्रदेश सह संगठन मंत्री अजीत उपाध्याय के सिमराही में प्रथम बार आगमन पर नगर इकाई सिमराही के प्रदेश कार्यकारणी सदस्य प्रो राम कुमार कर्ण,नगर अध्यक्ष अभिषेक कुमार,नगर मंत्री सुमन गुप्ता ने सभी अतिथियों को पुष्प देकर व भगवा गमछा ओढ़ाकर सम्मानित किया।राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री श्रीनिवास ने संबोधित करते हुए कहा कि बिहार के अंदर मतदाता जागरूकता अभियान के माध्यम से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बिहार में होने वाले चुनावी महासमर में अपनी महती भूमिका निभाएगी,अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का स्पष्ट मत है कि लोकतंत्र इस महासमर में विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता पूर्व की बिहार की परिस्थिति,वर्तमान परिस्थिति एवं अच्छा निर्णय के बाद मतदान के बाद आने वाली परिस्थिति के ऊपर चर्चा कर समाज में जागरूकता लाने का काम करेगी।जिस तरह से लोग होली-दिवाली मनाते है उसी तरह चुनावी महासमर में लोगों को भाग ले सशक्त भारत का निर्माण करना चाहिए।

प्रदेश संगठन मंत्री डॉ सुग्रीव कुमार ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का स्पष्ट मत है कि नोटा का प्रयोग पूरी तरह से असंवैधानिक है तथा भारतीय लोकतंत्र में एक असहमति है,कहीं न कहीं यह नोटा इस बात को दर्शाता है कि कि हम भारत के लोकतांत्रिक संवैधानिक प्रक्रिया को नहीं मानते हैं। प्रदेश सह संगठन मंत्री अजीत उपाध्याय ने कहा कि युवा वर्ग अपना व अपने साथियों और परिवारजनों को अधिक से अधिक मतदान करने के लिए प्रेरित करें,राष्ट्र के विकास के लिए व राष्ट्र की उन्नति के लिए मतदान करना देश के प्रत्येक मतदाता का दायित्व बनता है। मंडल विश्वविद्यालय के सभी कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने विधानसभा में मतदाता जागरूकता अभियान को लेकर अभियान समिति के साथ-साथ विभिन्न प्रकार के रचनात्मक कार्यों के माध्यम से मतदाता जागरूकता अभियान में सक्रिय भूमिका के लिए संकल्पित हुए।अतिथियों के आगमन पर विधि व्यवस्था में विश्वविद्यालय सोशल मीडिया संयोजक अरुण जयसवाल,जिला एस.एफ.एस. संयोजक शंकर कुमार,जिला कला मंच संयोजक मयंक वर्मा,कुंदन कुमार,शुभम कुमार आदि ने भूमिका निभाई।बैठक में सहरसा,सुपौल एवं मधेपुरा के कार्यकर्ता प्रो. कामख्या नारायण,सुजीत सान्याल,अभिषेक यादव,भवेश झा,उपेंद्र भरत,रंजन यादव,मुरारी मयंक,मोनू झा,रौशन कुँवर,शिवजी कुमार, संजीव कुमार,आशीष झा,जयंत जोशी,राजू सनातन,ऋषव रंजन, हर्ष कुमार आदि शामिल हुए।