नई दिल्ली । 5 नवंवर को होने वाले राष्ट्रीय साहित्य समागम व सम्मान समारोह 2023 में सुप्रसिद्ध लेखिका एवं कवियित्री कंचन पाठक को केतकी साहित्य रत्न सम्मान मिलेगा । सुप्रसिद्ध लेखिका एवं कवियित्री कंचन पाठक को साहित्यिक व सांस्कृतिक क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान के लिए राष्ट्रीय साहित्य समागम समारोह में केतकी साहित्य रत्न सम्मान से नवाजा जाएगा ।
बताते चलें कि इस समारोह में देश भर की 21 प्रतिभाओं को केतकी व गोमती साहित्य रत्न सम्मान मिलेगा । उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जनपद के कस्वे मोहम्मदी में साहित्य के सम्मान हेतु राष्ट्रीय साहित्य समागम 2023 का आयोजन आगामी 5 नवंवर को किया जा रहा है, जिसमें देश भर से 21 प्रतिभाओं को केतकी व गोमती साहित्य रत्न सम्मान से सम्मानित किया जायेगा ।
यह आयोजन कथाकुंज साहित्य सेवा परिषद के संयोजन में किया जाएगा । संस्थापक गोविन्द गुप्ता ने बताया कि इस आयोजन में, दिल्ली से कंचन पाठक, अनुराधा पांडे, मोनिता सिंह महक, वन्दना चौधरी, नोयडा से अंजना जैन, डॉक्टर इला जायसवाल, अयोध्या से अर्चना द्विवेदी, अंबेडकर नगर से श्याम प्रताप सिंह, बरेली से लवी सिंह,
गोरखपुर से प्रतिभा गुप्ता, निर्भय निनाद, लखनऊ से नीमा पंत, आगरा से निभा चौधरी, कानपुर से अमिता गुप्ता नव्या, अनामिका सिंह अविरल, खड़गपुर बंगाल से विनीता जायसवाल, डूंगरपुर राजस्थान से डॉक्टर प्रकृति पांड्या, कश्मीर से डॉक्टर अमित सिंह और लखीमपुरखीरी से प्रियांशी बरनवाल को नामित किया गया है ।
यह एक अनूठा आयोजन होगा जिसमें काव्यपाठ भी होगा जिसे काव्य कुम्भ का नाम दिया गया है और सम्मान समारोह भी होगा ।
कार्यक्रम में आने बाले विशिष्ठ अतिथियों में अंतरराष्ट्रीय लोकगायिका संजू सिंह लखनऊ, संजना साइमन, ट्रांसजेंडर वुमैन एक्टिविष्ट, मीनू कुमार समाजसेविका तथा आज तक के एडिटर पंकज शर्मा सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहकर सभी को सम्मानित करेंगे ।