

_ रामदेवरा मेले की व्यवस्थाओं का निरीक्षण
जयपुर, । प्रदेश के प्रमुख मेलों में पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था को सुनिश्चित करने के लिए राजस्थान राज्य मेला प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री रमेश बोराणा मेला स्थानों पर जाकर यवस्थाओं को निरीक्षण कर रहे है, ताकि कोई अप्रिय घटना घटित ना हो।
इसी क्रम में देश के प्रमुख मेलों में से एक रामदेवरा मेले की व्यवस्थाओं का निरीक्षण करने श्री बोराणा गुरूवार को जैसलमेर पहुंचें। वे जिला प्रशासन व मेला समिति से मेले की सुरक्षा के संबंध में चर्चा करेंगे और आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।
श्री बौराणा जोधपुर के बाबा रामदेव मेले का दौरा कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा ले चुके हैं। वे गत तीन दिनों से गुजरात, मालवा, हरियाणा पंजाब सहित विभिन्न राज्यों से जोधपुर व रामदेवरा मेले को जाने वाले पदयात्रा मार्गों की व्यवस्थाओं का जायजा ले लिया है। उन्होंने सभी जिला कलेक्टरों को एक पत्र प्रेषित कर मेलों व पदयात्रा मार्गों पर सुरक्षा व्यवस्थाओं को पुख्ता करने के निर्देश दिए हैं।
श्री बोराणा ने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्गों पर पदयात्रियों को दुर्घटना से बचाने के लिए उनके हाथों व बैग पर रेडियम टेप बांधने का कार्य प्रारम्भ कर दिया है। उन्होंने पदयात्रियों की सड़क सुरक्षा को लेकर नेशनल हाइवे ऑथॉरिटी ऑफ इंडिया से भी चर्चा की है।
उल्लेखनीय है कि खाटूश्याम मेले व पाली जिले में पदयात्रियों की मृत्यु से संबधित घटनाओं को मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने गम्भीरता से लिया है। उनके निर्देशों के क्रम में बोराणा राज्य के प्रमुख मेलो का दौरा कर रहे हैं, ताकि माकूल सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जा सके।