नई दिल्ली,(दिनेश शर्मा”अधिकारी”)। तमिलनाडु के कुन्नूर में सेना का हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया. बताया जा रहा है कि चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) बिपिन रावत उनकी पत्नी समेत 14 लोग सवार थे. अभी तक 11 शव बरामद हो चुके हैं. वायुसेना ने हादसे की जांच के आदेश दे दिए हैं।

बतादे तमिलनाडु के कुन्नूर में बुधवार को वायुसेना का हेलिकॉप्टर Mi-17V-5 क्रैश हो गया है। इसमें चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल विपिन रावत और उनकी पत्नी भी सवार थीं। क्रैश हुआ Mi सीरीज का यह हेलिकॉप्टर बेहद अत्याधुनिक है और पीएम, रक्षा मंत्री, सीडीएस, सेना अध्यक्ष जैसे वीवीआईपी इसकी सवारी करते हैं। इस हेलिकॉप्टर का क्रैश होना इस वजह से भी हैरान करने वाला है, क्योंकि इसमें दो इंजन होते हैं, ताकि एक इंजन में खराबी होने पर भी दूसरे इंजन के साहरे सुरक्षित लैंड कर सके। यह सियाचिन जैसे मुश्किल हालात में भी उड़ान भरने में सक्षम होता है।

You missed