सेवद बङी(सीकर),23 अप्रैल । उपखंड धोद के ग्राम पंचायत सेवद बङी में सेंट्स जोंस स्कुल में बनाया गये क्वारेंटाइन सेन्टर को सेवादल कार्यकर्ताओं द्वारा सेनेटाइजर किया तथा आइसोलेट व्यक्तियों व कार्यरत कर्मचारीयो को मास्क वितरण कर सम्मानित किया गया।

कांग्रेस सेवादल जिलाध्यक्ष नरेंद्र बाटङ ने बताया कि कांग्रेस सेवादल योद्धाओं द्वारा जब से लाॅकडाउन जारी हुआ तब से जिले में जरुरतमंद परिवारों को भोजन,पशु पक्षीयों को चारा दाना,गांव शहर वार्डो को सेनेटाइजर किया जा रहा है ओर प्रशासनिक कार्यरत कर्मचारी पुलिस प्रशासन,डाॅक्टर,अध्यापकों, तहसील,एसडीएम कार्यलय,विधुत विभाग,पंचायतराज विभाग,हाॅस्पिटल इत्यादि सहित अन्य कार्यालयों में कार्यरत कर्मवीर योद्धाओं को शाॅल ओढाकर एवँ साफा पहनाकर सम्मानित किया तथा उन्हें सुरक्षा मास्को का वितरण किया गया। इसी कङी में आज सेंट्स जोंस स्कुल सेवद बङी में क्वारेंटाइन सेन्टर को सोडियम हाइफोक्लोराईड से सेनेटाइज किया तथा सेन्टर पर करीब 50 से अधिक आइसोलेट व्यक्तियों व कार्यरत डाॅक्टर,नर्सिंग मेडिकल स्टाॅफ ओर प्रशासनिक कर्मचारियों को मास्क देकर सम्मानित किया गया।

इस दौरान सेवादल तहसील प्रभारी इस्लामूद्दीन खोखर,कृष्ण जाखङ,मोहम्मद वकील सांखला,दिनेश पुजारी,गोविन्द जेदिया,ईसाक बठोठ,कैलाश शर्मा,आसिफ गौरी,शिवकरण मेघवाल सहित सेन्टर पर कार्यरत प्रशासनिक कर्मचारी मौजुद रहें।