जयपुर/लक्ष्मणगढ़,17 मई रिपोर्ट ओम दैया:- उपखंड लक्ष्मणगढ़ क्षेत्र के विभिन्न गांव व शहर में कांग्रेस सेवादल द्वारा परिंडे लगाकर पक्षी बचाओ पानी पिलाओ चुगा खिलाओ कार्ये करने के लिए आमजन जनता में जागरुकता लाने पक्षी परिंडे लगाने के कार्ये करने का अभियान शुरू किया गया।

कांग्रेस सेवादल जिलाध्यक्ष नरेंद्र बाटङ:ने बताया की बेजुबान पशु पक्षीयों के चुगा पानी की व्यवस्था के लिए जिले के सभी उपखंड क्षेत्र में कांग्रेस सेवादल द्वारा पक्षी बचाओ पानी पिलाओ चुगा खिलाओ जागरुकता अभियान की शुरुआत कर परिंडे लगाये।सेवादल ने एक घर एक परिंडा लगाने के लिए जनता को जागरूकता करने का कार्ये शुरू किया इसी कार्यक्रम के तहत आज उपखंड लक्ष्मणगढ़ क्षेत्र के शहर सहित विभिन्न गांवों में सेवादल कार्येकर्ता टीम द्वारा परिंडे लगाये तथा चुगा पात्र रखे गये।

भीषण गर्मी में पक्षीयों को बचाने के लिए सेवादल द्वारा आमजन लोगों तथा व्यापारीयों को पानी पिलाओ चुगा खिलाओ की जिम्मेदारी निभाने के लिए परिंडो का निशुल्क वितरण कर उनको जागरूक किया।

इस दौरान दिनेश पुजारी, इसाक बठोठ, गिरधारीलाल सैन, वकील सांखला, राध्येश्याम पारीक, कैलाश शर्मा, छगनलाल चौधरी, रविकांत तिवारी, बर्मन सिहाग, इस्लामूद्दीन खोकर, नन्दु सिंह शेखावत, गोविन्द जेदिया, कुलदीप आजाद मौजुद थे।

You missed