– स्व. कच्छावा जीवनभर धर्म, पर्यावरण व जरुरतमंदों की मदद में रहे अग्रणी : महावीर रांका
बीकानेर। निर्भीकता व निडरता की पहचान रखने वाले ठेकेदार स्व. पूनमचन्द कच्छावा उर्फ बुलाकी कच्छावा की रविवार को प्रथम पुण्यतिथि पर पूनमचन्द झंवरी देवी कच्छावा चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा अनेक सेवा कार्य किए गए। ट्रस्ट के पंकज कच्छावा ने बताया कि भोजन के 500 पैकेट जरुरतमंदों को वितरित किए गए तथा पीबीएम अस्पताल में ‘सदैव अन्नपूर्णा निशुल्क रोटी सब्जी संस्था ‘में शाम का भोजन भी भिजवाया गया। पंकज कच्छावा ने बताया कि सेवा कार्यों की शृंखला में नाल स्थित हनुमान मंदिर गौशाला में पौधरोपण किया गया तथा गोचर क्षेत्र में पानी की खेळियों में पांच टैंकर पानी डलवाया गया एवं दो पिकअप हरा चारा निराश्रित गौवंश को खिला कर स्व. कच्छावा को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। पवन कच्छावा ने बताया कि इस दौरान भाजपा लघु उद्योग प्रकोष्ठ के प्रदेश सहसंयोजक महावीर रांका ने अपने उद्बोधन में कहा कि स्व. पूनमचन्द कच्छावा ने अपना जीवन सेवा व पुण्य कार्यों में व्यतीत किया। मनीष कच्छावा ने बताया कि उक्त सेवा कार्यों में मोहनलाल कच्छावा, सुभाष गोयल, नथमल गहलोत, रामदयाल कच्छावा, शंकरसिंह राजपुरोहित, गणेश जाजड़ा, मोहित बोथरा, घनश्याम रामावत, महेन्द्र हटीला, रमणलाल ओझा, सुनील बजाज, घनश्याम सोनी, विजय थानवी, सुशील डागा व रमेश भाटी आदि सक्रिय सहभागी रहे।