रिपोर्ट – अनमोल कुमार
पटना। पटना में रात्री कर्फ्यू का असर देखने को मिला। राजधानी की लगभग सभी दुकाने रात 8 बजे के बाद बंद दिखी। वही रात 10 बजे के बाद सड़क पर चल रहे वाहनों की आवाजाही पर भी प्रकाशन ने नकेल कसाना शुरू कर दिया।
पटना डीएम डॉ. चन्द्रशेखर सिंग के बताया कि कोविड नियमों का सख्ती से पालन करने का प्रयास किया जा रहा है। राजधानी के भीड़-भाड़ इलाके पर भी प्रकाशन की नजर है। मीठापूर सब्जी मार्केट ज्यादा भीड़ देखने को मिला है। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी से बात किया गया है जो खुदरा विक्रेता है उनको गर्दनीबाग स्थित ग्राउंड बाजर लगाने के लिए बोला गया है, और बाकी होल सेल विक्रेता को चितकोहरा ब्रिज के पास शिफ्ट करने की व्यवस्था की जा रही है, संभवत कल से हो जाएगा। उन्होंने बताया कि सब्जी मंडी में भीड़ नहीं हो इसको लेकर अलग से टीम भी बनाए हैं। ताकि एक ही जगह पर भीड़ नहीं हो। अगर ऐसा होता है तो अच्छी बात है। अगर स्थित में सुधार नहीं होता है तो फिर हम लोग अल्टरनेट डे पर दुकानों को खोलने की योजना लागू करेंगे। उसके बाद भी अगर नहीं सुधार होता है तो वह कंप्लीट बंद करने पर भी बढ़ना होगा।
अगर लोग नहीं समझते हैं इस बात को तो अभी हम लोगों का प्रयास यही है कि जो अभी तक प्रतिबंध लागू हुए हैं उनको स्ट्रिक्टली फॉलो कराते हुए स्थिति पर नियंत्रण पाएं और अगर नियंत्रण नहीं आता है। लोग लापरवाही करते हैं नहीं पालन करते हैं और सख्त प्रतिबंध लागू करने के लिए हम लोग विवश होंगे।
इसी के तहत आज जो दुकाने कोविड-19 का उल्लंघन कर रहे थे या निर्धारित समय सीमा के बाद खुले हुए थे तो कुल मिलाकर के 13 दुकानों को सील किया। हम लोग और 13 वाहन जप्त किया गया है इसमें से 5 बस है और बाकी ऑटो हैं।
एसएसपी पटना मानवजोत सिंह ढिल्लों ने बताया कि पटना के डाकबंगाल चौराहा सहित 42 स्थानों पर पुलिस चेकिंग लगवाया गया है क्योंकि रात्री कर्फ्यू 10:00 बजे से है, इससे पहले 8:00 बजे से दुकानें बंद करवाये गए हैं। 2 घंटे का बीच का अंतराल था तो सभी जगह पर माइकिंग करवाई गई है और पेट्रोलिंग करवाई गई है। लोगों को बताने के लिए क्या-क्या गाइडलाइन है। आज रात्री कर्फ्यू का पहला दिन है, बहुत से लोगों को कुछ जानकारी भी नहीं है तो उनको लगातार माइकिंग भी करवा रहे हैं, और जो लोग अनावश्यक रूप से घूम रहे हैं उनको चिन्हित भी करेंगे।

You missed