

मोकामा ( पटना ) (अनमोल कुमार )। स्वच्छ भारत अभियान के दौरान नेहरु युवा केंद्र पटना द्वारा मोकामा के बादपुर ग्राम पंचायत में युवा मंडल के सदस्यों एवं गंगा दूतों द्वारा श्रमदान और साफ सफाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस सिलसिले में मालपुर ग्राम पंचायत के पैक्स अध्यक्ष सूर्यदेव प्रसाद सिंह ने कहा कि स्वच्छता मैं देवत्व का वास है । युवाओं की सहभागिता से साफ सुथरा ग्राम का सपना पूरा होगा । स्वच्छ जीवन शैली से ही युवा स्वस्थ और प्रसन्न रहेंगे।
मालपुर ग्राम पंचायत के पूर्व मुखिया प्रसाद ने कहा कि स्वच्छ ग्राम और हरित ग्राम से वातावरण शुद्ध रहेगा और बीमारियां दूर रहेगी । पर्यावरण की सुरक्षा युवाओं का नैतिक कर्तव्य है । इस क्रम में स्वाबलंबन के सचिव अनमोल कुमार ने कहा कि 1 अक्टूबर से 31 अक्टूबर से प्रत्येक गांव में स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा जिसमें युवाओं की भागीदारी निश्चित है। उन्होंने युवाओं से स्वच्छ भारत अभियान को सफल बनाने का आह्वान किया। इस अवसर पर राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक मधु कुमारी ने भी अपना योगदान दिया।