बीकानेर, 15  फ़रवरी। स्वतन्त्रता सेनानी स्व. मूलचन्द पारीक स्मृति संस्थान के अध्यक्ष नित्यानन्द पारीक और कार्यक्रम प्रभारी डॉ. मिर्जा हैदरबेग ने बताया कि भारत की आजादी में अपना पूर्ण योग देने वाले बीकानेर निवासी स्वतन्त्रता सेनानी स्वर्गीय मूलचन्द पारीक जी के जस्सूसर गेट के अन्दर स्थित प्रतिमा पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम 16 फरवरी 2022 को प्रातः 10ः00 बजे रखा गया है। डॉ. मिर्जा हैदरबेग ने बताया कि इसी क्रम में आज आजादी के दीवाने मूलचन्द पारीक जी की प्रतिमा और स्थल का रंग-रोगन व टूट-फूट की मरम्मत का कार्य जन-सहयोग व नगर निगम के माध्यम से करवाया जा रहा है।इस कार्यक्रम में बीकानेर के प्रमुख राजनेता स्वतंत्रता सेनानी परिवार के सदस्यगण कार्यकर्ता और आम जन को आमंत्रित कियागयाहै।नित्यानन्द पारीक  ने बताया कि कार्यक्रम मुख्य अतिथि श्रीमान् देवी सिंह भाटी पूर्व सिंचाई मंत्री, विशिष्ट अतिथि श्रीमा मदन गोपाल मेघवाल महानिदेशक अम्बेडकर फाऊंडेशन, महापौर श्रीमती सुशीला कंवर राजपुरोहित शहर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष यशपाल गहलोत, पूर्वमहापौर व नगर विकास न्यास अध्यक्ष हजी मकसूद अहमद ,प्रादेशिक परिवहन अधिकारी  नेमीचन्द पारीक, समाज सेवी देव किशन चांडक, बीकानेर व्यापार मण्डल अध्यक्ष जुगल राठी, समाजसेवी कोलकता प्रवासी हीरालाल किराडू। कार्यक्रम की अध्यक्षता कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कन्हैयालाल कल्ला (कैनू महाराज)  करेंगे।