नहर में डूबे युवक की लाश 67 किलोमीटर तक चली गई बहकर, किशोर की कर रहे गोताखोर तलाश,


हनुमानगढ़.। इंदिरा गांधी नहर में लखूवाली के पास नहाने के लिए नहर में उतरने के दौरान डूबे युवक व किशोर में से युवक का शव मिल गया है। युवक का शव घटनास्थल से करीब 67 किलोमीटर दूर बहकर चला गया। नहर से सूरतगढ़ क्षेत्र में शुक्रवार को युवक का शव पुलिस ने बरामद कर मोर्चरी में रखवा दिया। जबकि नहर में डूबे किशोर की तलाश जारी है। अब तक उसका पता नहीं लग सका है। नागरिक आपदा प्रबंधन की टीम लगातार इंदिरा गांधी नहर में तलाश में जुटी हुई है।
जानकारी के अनुसार नहर में डूबे वार्ड चार एक एसटीपी निवासी रोशन (18) पुत्र रामनारायण का शव सूरतगढ़ से नहर से बरामद कर लिया गया। जबकि लखूवाली के वार्ड छह निवासी नजीर खां (16) पुत्र नियाज मोहम्मद की तलाश की जा रही है। गौरतलब है कि दोनों जने गुरुवार दोपहर करीब पौने बारह बजे नहाने के लिए लखूवाली हैड के पास इंदिरा गांधी नहर में उतरे। पानी का तेज बहाव होने के कारण दोनों बह गए और कुछ ही देर में ओझल हो गए। दो जनों के नहर में डूबने की सूचना लखूवाली पुलिस चौकी में दी गई। पुलिस ने मौके पर नागरिक आपदा प्रबंधन की टीम को बुलाया। नागरिक आपदा प्रबंधन के गोताखोरों ने नहर में उतरकर दोनों लड़कों की तलाश शुरू की। मौके पर दोनों लड़कों के परिजनों के अलावा ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित रही। मगर गुरुवार शाम तक तलाश के बावजूद उनका पता नहीं लग सका।
