पटना , (अनमोल कुमार ) – ओम एक्सप्रेस
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने सरकारी आवास परिसर में महोगनी का पौधा लगाकर राज्य वासियों को पर्यावरण के संरक्षण के लिए संदेश दिया राज्य सरकार ने 20 21 – 22 मे 5 करोड़ वृक्षारोपण परदेस में लगाने का लक्ष्य रखा है इसके लिए वन पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन विभाग वन प्रमंडल मनरेगा ग्रामीण विकास जीविका एवं अन्य सामाजिक संगठनों को निर्देशित किया गया है ।
बिहार सरकार ने पिछले 3 वर्षों से वानिकी को प्रोत्साहन के लिए कई तरह के योजनाओं को लाया है पिछले 3 वर्षों से फलदार पौधा ₹60 प्रति के दर से दिया जा रहा है इसके लिए पारिस्थितिक तंत्र बाहर किया गया है l झारखंड के बिहार से अलग होते हैं बिहार में पर्यावरण की समस्या बनी रही है 20-20 और 20 21 मैं 15% और 20 21 से 20 22 तक 17% हरित मिशन को कामयाब करने का लक्ष्य दिया गया है ।
विश्व पर्यावरण दिवस पर पर्यावरण संरक्षण के संदेश को लेकर नेहरू युवा केंद्र संगठन नमामि गंगे परियोजना स्वावलंबन सामाजिक उत्थान तरुण मित्र मंडल आदि के संगठन वृक्षारोपण कर लोगों में पर्यावरण बचाने की अपील कर रहे हैं ।

– नमामि गंगे के तहत पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन

नेहरू युवा केंद्र पटना के तत्वावधान में जय विविधता विषय पर संगोष्ठी का आयोजन तथा विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर नमामि गंगे परियोजना के तहत जिले के नौ गंगा प्रखंड में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
जिला युवा अधिकारी महावीर सिंह तथा जिला परियोजना पदाधिकारी दीपेंद्र मणि ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण से महामारी पर काबू पाया जा सकता है ।असंतुलित वातावरण ग्लोबल वार्मिंग कोरोना संक्रमण ब्लैक फंगस बढ़ते प्रदूषण भूकंप चक्रवात एवं अन्य प्राकृतिक आपदाएं दुनिया भर को प्रभावित कर रहे हैं इसके लिए पर्यावरण संरक्षण नितांत आवश्यक है ।
इस अवसर पर स्वावलंबन के सचिव अनमोल कुमार ने कहा कि बरगद पीपल नीम आमला तुलसी आदि ऑक्सीजन का मुख्य स्रोत है अगर हम इन्हें नहीं बचा पाएंगे तो हम अपनी जान कैसे बचा पाएंगे ।
सामाजिक उत्थान के सचिव अंकेश कुमार विवेकानंद युवा मंडल के सचिव गौरव कुमार और अमन कुमार समेत कई गंगा दूतों एवं युवा मंडल वृक्षारोपण प्रसारण कार्यक्रम चलाएं ।