– उच्च गुणवत्ता की HFNC की 25 लाख की दस मशीने पीबीएम को भेट की

बीकानेर ।पीबीएम हॉस्पिटल में हुंडई मोटर इंडिया फाउंडेशन की कॉरपोरेट सोशल रेस्पोंडिबिलिटी (CSR)टीम 3.0 पहल के द्वारा स्वीकृत हाइफ़्लो नस्ल की ऑक्सीजन मशीन उपलब्धता सुनिश्चित करने वाले उच्च गुणवत्ता की HFNC की 25 लाख की दस मशीने बीकानेर के स्थानीय हुंडई डीलर रिद्धि हुंडई के डायरेक्टर रजत गुप्ता द्वारा केबिनेट मंत्री अर्जुनराम मेघवाल की उपस्थिति में बीकानेर संभाग के सबसे बड़े पीबीएम के शवासन रोग विभाग को सोमवार को भेंट की गई तथा रजत गुप्ता ने ये भी बताया कि इस मशीन की उच्च गुणवत्ता ये है कि ये कोरोना मरीज को 60 ltr के फ्लो से ऑक्सीजन दे सकेगी ओर इस तरह की उच्च गुणवत्ता की मशीन पूरे राजस्थान में सिर्फ पहली बार बीकानेर को भेंट की गई है। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ओर श्वसन विभागाध्यक्ष डॉ गुंजन सोनी ने हुंडई मोटर इंडिया फाउंडेशन का आभार कर धन्यवाद प्रदान किया।इस कार्यक्रम में रिद्धि हुंडई के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री राजेन्द्र गुप्ता भी उपस्थित रहे।

You missed