हिन्दू महासभा 7जनवरी को करगी सम्मान
—————————————-
अयोध्या /अखिल भारत हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रविन्द्र कुमार द्विवेदी के नेतृत्व में हिन्दू महासभा पदाधिकारियो का आठ सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल आज अयोध्या पहुंचा। प्रतिनिधिमंडल में हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय मंत्री आचार्य विजय प्रकाश मानव, पंजाब प्रदेश अध्यक्ष स्वामी राम दास उदासी जी महाराज, राष्ट्रीय प्रचारक बाबा धर्मदास, दिल्ली के प्रचार मंत्री जय सिंह, हिन्दू स्वराज्य सेना के राष्ट्रीय मंत्री कृष्ण राय चौधरी और माले गाँव बम विस्फोट में 10वर्ष कारावास भोगने वाले सुधाकर चतुर्वेदी है।
अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन पर हिन्दू महासभा जिलाध्यक्ष अयोध्या राकेश दत्त मिश्र के नेतृत्व में जिला पदाधिकारियों ने फूलमालाओं से अपने नेताओं का अयोध्या आगमन पर अभिनंदन किया।

राष्ट्रीय मंत्री आचार्य मानव ने जारी बयान में बताया कि सभी नेता 7जनवरी को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आत्माराम तिवारी और राष्ट्रीय मंत्री रमेश बाबू के नेतृत्व में तमिलनाडु से हनुमानगढ़ी अयोध्या पहुंच रही श्री हनुमान छतरी यात्रा में शामिल होंगे। अयोध्या में छतरी यात्रा का नेतृत्व हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी त्रिदंडी जी महाराज करेंगे, यात्रा बिड़ला धर्मशाला से प्रातः 9बजे हनुमान गढ़ी के लिए प्रस्थान करेगी।
राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रविन्द्र कुमार द्विवेदी ने अयोध्या पहुंचने के बाद जारी बयान में हुतात्मा कमलेश जी तिवारी और मालेगाँव बम विस्फोट में छद्म हिन्दू आतंकवाद के नाम पर 10वर्ष कारावास बिताने वाले सुधाकर चतुर्वेदी को हिन्दू जगत के सर्वोच्च सम्मान “हिन्दू रत्न” से सम्मानित किया जाएगा।
जिलाध्यक्ष राकेश दत्त मिश्र ने बताया कि श्री हनुमान छतरी यात्रा सम्पन्न होने पर भगवान हनुमान को तमिलनाडु से लाई गई छतरी समर्पित करते हुए धर्म रक्षा, गौ रक्षा और राष्ट्र रक्षा का संकल्प लेगी। संकल्प लेने के बाद राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रविन्द्र कुमार द्विवेदी के नेतृत्व में 150 हिन्दू महासभाइयों का दल श्री राम जन्मभूमि पर जाकर भगवान श्री रामलला के दर्शन करेंगे।