बीकानेर।सूडसर गांव के पास से गुजरने वाली रेलवे लाइन पर बने रहे अंडर ब्रिज को लेकर ग्रामीण पिछले कई दिनों से लोकेशन को लेकर रोष व्यक्त कर रहे थे। इस संबंध में बनी ग्रामीणों की रास्ता बताओ समिति के सदस्यों के साथ रेल अधिकारी केडी स्वामी की वार्ता हुई। जिसमें सिद्धांत है अंडर ब्रिज फाटक संख्या 238 पर बनाना तय किया गया।

बैठक की जानकारी देते हुए रास्ता बताओ संघर्ष समिति के संयोजक कोडाराम भादू ने बताया कि ग्रामीणों की ओर से बताया रेल अधिकारी केडी स्वामी गया कि वर्तमान में जिस जगह पर अंडर ब्रिज बनाया जाना जा रहा है। उस स्थान के दोनों ओर से ढलान है । बरसात के मौसम में अंडर ब्रिज में पानी पर इकट्ठा होगा। इससे सूडसर गांव के साथ-साथ अन्य राहगीरों को भी बरसात के समय निकलने में दिक्कत रहेगी। रास्ता बाधित रहेगा। रेल अधिकारी सहायक अभियंता केडी स्वामी ने कहा कि ग्रामीणों की मांग के अनुसार वर्तमान रास्ते जोकि फाटक संख्या 238 पर है। अंडर ब्रिज वहीं बनाएंगे। रेल कोच में कोई आपत्ति नहीं है। इसी के साथ ग्रामीणों ने मांग की कि फाटक संख्या 237 से 238 तक दोनों तरफ आरसीसी लिंक रोड बनाई जाए, अंडर ब्रिज पर पानी की समस्या नहीं हो इसके लिए पाताल तोड़ कुआं बनाया जाए, एक डीजल पंप दिया जाए, वहां मौजूद रास्तों को कायम रखा जाए तथा अंडर ब्रिज को ऊपर से टीन शेड बना कर ढका जाए। सिद्धांतः सभी मांगे मान ली गई।
समिति की ओर से शीघ्र ही डिप्टी चीफ इंजीनियर उत्तर पश्चिम रेलवे के साथ वार्ता करके इसे अंतिम रूप दिया जाएगा।
बैठक में सरपंच प्रतिनिधि तोला राम मेघवाल, पूर्व उपसरपंच भेराराम भादू, एडवोकेट लालू राम भादू, गंगा राम भादू, गोपाल राम भादू, मोहन कामरेड, पूसा राम भादू, रामचंद्र भादू, जगदीश भादू व समाजसेवी सत नारायण स्वामी आदि शामिल रहे।