सूरतगढ़। अंतरराष्ट्रीय नर्सेज दिवस के अवसर पर राजकीय चिकित्सालय सूरतगढ़ में समस्त नर्सिंग कर्मियों द्वारा नर्सिंग जन्मदात्री फ्लोरेंस नाइटेंगल के चित्र के आगे दीप प्रज्वलित कर पुष्प अर्पित किए महिला नर्सिंगकर्मि लक्ष्मी बेनीवाल पूनिया द्वारा नर्सेज को शपथ दिलाई गई । इसके पश्चात स्थानीय मैत्री ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन सूरतगढ़ द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में मारवाड़ी युवा मंच आकाश लैब डिजिटल एक्सरे व राजस्थान जाट महासभा की महिला विंग का सहयोग रहा। इस शिविर में नर्सिंग कर्मियों के अलावा शिक्षक, पुलिसकर्मी, सीआईडी व शहर की विभिन्न सामाजिक संस्थाओं व रक्तदाताओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।
शिविर का शुभारंभ मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष भरत रांका व समाजसेवी महेंद्र डेलू द्वारा किया गया। नर्सेज एसोसिएशन के जिला उपाध्यक्ष अनिल गोदारा ने बताया कि इस शिविर का अवलोकन बीसीएमओ डॉ मनोज अग्रवाल राजस्थान जाट महासभा महिला विंग के जिलाध्यक्ष विनू चौधरी द्वारा किया गया व सोशल डिस्टेंसींग का ध्यान रखा गया । इस रक्तदान शिविर में डॉ. सुभाष महर्षि, वरिष्ठ नर्सिंगकर्मी टोपनराम डागला, संदीप दुगेसर, विक्रम सिंह, नंदलाल वर्मा समाजसेवी रमेश चंद्र माथुर का सहयोग रहा।