बिहार(सुपौल)ओम एक्सप्रेस ब्यूरो–अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस के मौके पर अखिल भारतीय यादव महासभा के जिलाध्यक्ष डॉ अमन कुमार ने मुफस्सिल पत्रकारों के बीच राहत किट का बितरण शुक्रवार को किया ।.डॉ अमन कुमार ने कहा कि करोंना के इस वैश्विक महामारी में जहाँ चिकित्सा कर्मी ,पुलिस कर्मी ,सफाई कर्मी करोंना योद्धा के रूप में लोगो की सेवा कर रहे हैं, वही देश के कलमकार ,मीडिया के बंधु भी अपनी जान जोखिम में डाल दिन रात खबर के माध्यम से अपनी सेवा दे रहे हैं।

लोगो को इसका सम्मान कर मनोबल बढ़ाना चाहिए।लेकिन ऐसा नहीं होना दुखद है।यादव महासभा ने मास्क ,सेनिटाइजर सहित किट दे अपनी तरफ से एक छोटा प्रयास किया है।मौके पर अनुमंडलीय प्रेस क्लब अध्यक्ष उपेन्द्र चन्दन , कुमार अमर ,हीरा कुमार सिंह, कुमार करन लड्डू, आलोक कुमार सतीश , मनोजरोशन, उमेश कुमार, सिंटू कुमार, शुरेश कुमार पपू ,मनोज चौधरी ,गुड्डू कुमार,प्रशांत कुमार आदि मौजूद थे।