बीकानेर , । सखा संगम द्वारा अंतर्राष्ट्रीय तीरंदाजी प्रशिक्षक अनिल जोशी का सम्मान किया गया । ब्रह्म बगीचा में आयोजित कार्यक्रम में जोशी को माल्यार्पण, शॉल, अपर्णा, सम्मान प्रतीक अर्पित कर सम्मानित किया । 

          सखा संगम अध्यक्ष एन. डी. रंगा के सान्निध्य में आयोजित कार्यकम में संस्था समन्वयक चंद्रशेखर जोशी ने कहा कि अनिल जोशी ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तीरंदाजी में देश का नाम रोशन किया है । कवि कथाकार राजाराम स्वर्णकार ने कहा कि युवा अनिल जोशी गत पाँच वर्षों से भी अधिक समय से भारतीय तीरंदाजी टीम को प्रशिक्षित कर रहे है ,इनके सानिंध्य में दक्षिण कोरिया एवं दो बार दुबई  में भारतीय टीम पदक जीतने में कामयाब रही है । युवा कोच की कड़ी मेहनत के कारण ही टोक्यो पैरा ओलंपिक में भारत का बेहतरीन प्रदर्शन रहा है ।   वरिष्ठ लेखक अशफाक कादरी ने कहा कि अनिल जोशी की कड़ी मेहनत और लक्ष्य का सम्मान सराहनीय है । कार्यक्रम में वरिष्ठ खेल प्रशिक्षक मंगलचंद रंगा, हीरालाल हर्ष, नागेश्वर जोशी, खूमराज पंवार, शिक्षाविद भगवानदास पडिहार,  शक्तिरतन रंगा, मेधातिथि जोशी, सुभाष जोशी गिरिराज जोशी, ज्योतिप्रकाश रँगा  ने जोशी को शुभकामनाएं दी  । जोधपुर से नटवरलाल व्यास ने शुभकामना संदेश भेजकर जोशी को आशीर्वाद दिया । सम्मान से अभिभूत होकर अंतरराष्ट्रीय तीरंदाजी कोच अनिल जोशी ने कहा कि मेरा सौभाग्य है कि मेरा जन्म राजस्थान की वीर धरा बीकानेर में हुआ है । इस माटी ने मुझे गर्वित किया ।  विश्व में खेलों के क्षेत्र में भारत का नाम रोशन करना मेरा लक्ष्य है। बृजगोपाल जोशी ने धन्यवाद ज्ञापित किया ।