-: सोशल डिस्टेंस के साथ किया योग
-: घरो में योग प्रतिदिन करे
पुष्कराज।पुष्कर के निकटवर्ती ग्राम कोठी में 21 जून कोअंतराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर नवयुवक मंडल के तत्वाधान में योग शिविर का आयोजन किया गया ।नवयुवक मंडल के अध्यक्ष सूरजमल दगदी ने बताया कि कोरोना महामारी के चलते आज सुबह 5 से 6 बजे की बीच योग शिविर का आयोजन किया गया जिसमें गांव के नवयुवकों ने सोशल डिस्टेंस के साथ योग किया। इस अवसर पर योग गुरु लक्ष्मण राम ने कहा कि घरो में प्रतिदिन योग करे योग में कोरोना से लड़ने की शक्ति है योग करने से शरीर स्वस्थ रहता है।

प्रतिवर्ष पूरे भारत मे अंतराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सरकार और प्रशासन की तरफ से जगह जगह योग शिविरों का आयोजन किया जाता था लेकिन इस बार कोरोना महामारी के चलते कही भी योग शिविर का आयोजन नही किया पुष्कर में आज के दिन मरुधर केसरी भवन में सामूहिक योग शिविर का आयोजन किया जाता था जिसमे पुष्कर की सभी सरकारी गेर सरकारी स्कूलों के बच्चे शिक्षक जनप्रतिनिधि प्रशासन और लोग हिस्सा लेते थे लेकिन इस बार कोरोना महामारी के कारण योग शिविरों का आयोजन नही किया गया।कोठी में आयोजित हुए योग शिविर में आने वाले सभी लोगो के सेनेटाइजर से हाथ धुलवाकर सोशल डिस्टेंस के साथ योग करवाया गया।इस अवसर पर सरपंच ओमप्रकाश पंवार समाजसेवी बंटी गहलोत राजेन्द्र गहलोत सहित कई ग्रामीण मौजूद थे।योग का प्रशिक्षण योग गुरु लक्ष्मण राम लखारा ने दिया।

अनिल सर संपादक बदलता पुष्कर

You missed