स्थानीय श्री जैन स्नातकोत्तर महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने एक बार फिर खेल विभाग में अपना परचम लहराया है। महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने अंतर-महाविद्यालय ताईक्वांडो प्रतियोगिता में विभिन्न भार वर्गों में स्वर्ण, रजत तथा कांस्य पदक पर कब्जा जमाया। महाविद्यालय के छात्र हिमांशु डाँगी ने तायक्वोंडो के 80 किलो भार वर्ग में स्वर्ण तथा कार्तिक चौधरी ने तायक्वोंडो के 54 किलो भार वर्ग में कांस्य पदक प्राप्त किया। छात्र राज कुमार सुथार ने क्वान-की-डो में द्वितीय स्थान प्राप्त कर रजत पदक हासिल किया। यह अंतर-विश्वविद्यालय प्रतियोगिता खालसा कॉलेज, श्रीगंगानगर में आयोजित हुई थी। इससे पूर्व महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने विभिन्न अंतर-महाविद्यालय खेलों में चार गोल्ड व तीन रजत पदक प्राप्त कर चुके हैं। इस तरह इस वर्ष महाविद्यालय को कुल पाँच गोल्ड, चार रजत तथा एक कांस्य पदक प्राप्त हुआ है, जो यह दर्शाता है कि महाविद्यालय में पढ़ाई के साथ-साथ अन्य सह-शैक्षणिक गतिविधियों की भी संपूर्ण सुविधाएं उपलब्ध करवाता है। 

महाविद्यालय के खेल समिति के प्रभारी डॉ. राजेन्द्र चौधरी ने बताया कि महाविद्यालय के छात्र हिमांशु का चयन अंतर-विश्वविद्यालय प्रतियोगिता के लिए भी हुआ है, जो कि महाविद्यालय के लिए गौरवान्वित करने वाला है। 

महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. शिवराम सिंह झाझडि़या ने बताया कि महाविद्यालय में शैक्षणिक के साथ-साथ सह-शैक्षणिक गतिविधयां भी करवाई जाती है, जिससे विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास होता है और वे जीवन में निरंतर उन्नति के पथ पर अग्रसर होते रहते हैं। इसी के साथ प्राचार्य महोदय ने सभी विजेताओं और प्रतिभागियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।