कर्नाटक /डॉक्टर बीआर अंबेडकर के परपोते राजरत्न अंबेडकर ने रविवार को कर्नाटक में RSS पर बड़ा हमला करते हुए एक विवादित बयान दिया है। राजरत्न अंबेडकर ने कहा कि ‘आप लोगों ने मेरा पाकिस्तान वाला वीडियो देखा होगा। वहां भी मैंने कहा था कि RSS भारत का आतंकी संगठन है, उसको बैन करवाओ। मेरे पास सबूत है। पीएम मोदी जी के बगल में एक साध्वी बैठी हैं और वो इंटरव्यू में कहती हैं कि भारतीय सेना के पास जब बारूद खत्म हो गया, जब गन खत्म हो गयी, जब पूरा विस्फोटक सामग्री खत्म हो गई। तब RSS ने वो विस्फोटक, वो बारूद, वो गन और वो बम भारतीय सेना को मुहैया करवाए थे। उन्होंने कहा कि RSS को बैन करवाया जाए।