– पुलिस ने प्रतापगढ़ में फोटो से पहंचान कर लाकर परिजनों को सौंपा
आगरा ।खेरागढ़ थाना कागारौल क्षेत्र की अकोला चौकी के ग्राम शंकरपुर का निवास जयवीर सिंह पुत्र खेमसिंह उम्र 24 वर्ष दिनांक 19 अगस्त को सुबह करीब 5 बजे बिना बताए घर से चला गया था। जिसकी गुमशुदगी की सूचना थाना कागारौल में दी गई। जिसकी जांच अकोला चौकी प्रभारी मनोज शर्मा ने की।
गुमशुदा की सकुशल बरामदगी के लिए थाना कागारौल में टीम गठित कर आवश्यक दिशानिर्देश दिए गए। इस क्रम के दौरान जांच जानकारी हुई कि गुमशुदा अपनी बुआ के लड़के के साथ जिला प्रतापगढ़ में रह रहा है। थाने की टीम प्रतापगढ़ पहुंची तो गुमशुदा जयवीर सिंह उपरोक्त सड़क पर टहलता हुआ दिखाई दिया। गुमशुदगी से दिए गए फोटोग्राफ में मिलान के बाद उससे नाम पता पूछा और थाना प्रभारी राकेश कुमार और अकोला चौकी प्रभारी मनोज शर्मा ने अपने सिपाहियों के साथ सकुशल उसे थाना कागारौल लाकर पिता खेम सिंह को सौंप दिया।