

– एक अनाम योगी का महासंकल्प
– 410 दिनों से निराहार चल रहे जन जन को जल का महत्व समझा रहे
रिपोर्ट – अनमोल कुमार
मां नर्मदा जल संरक्षण संवर्धन एवं प्रकृति के लिए सबसे बड़ी हंगर स्ट्राइक कर रहे समर्थ सद्गुरू श्री भैया जी सरकार की नर्मदा सेवा यात्रा का दूसरा चरण 1 दिसंबर से मां नर्मदा के नाभि कुंड नेमावर से प्रारंभ होगा विदित हो कि समर्थ सद्गुरू श्री भैया जी सरकार विगत 410 दिनों से मां नर्मदा एवं प्रकृति के लिए विश्व की सबसे बड़ी हंगर स्ट्राइक कर रहे इसी श्रंखला में उनका मां नर्मदा के दोनों तटों पर प्रतिमाह भ्रमण संवाद एवं जागरण प्रारंभ हुआ है जिसके तहत दूसरी नर्मदा सेवा यात्रा प्रारंभ होने वाली है।
ग्राम कुसमानिया में समर्थ सद्गुरु श्री भैया जी सरकार ने यात्रा प्रारंभ की पूर्व संध्या पर नर्मदा सेवको से संवाद किया एवं जल ही जीवन है नदी नहीं तो सदी नही के संकल्प को लेकर जन जागरण किया।
