जयपुर (राहुल मेघवंशी) अखिल भारतीय उत्तराखंड महासभा राजस्थान प्रदेश इकाई द्वारा 9वें रक्तदान शिविर का आयोजन रविवार को अग्रवाल सेवा सदन, गांधी पथ, जयपुर किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री विकास दीक्षित मुख्य अभियंता सार्वजनिक निर्माण विभाग, श्रीमती राखी राठौर, चेयरमैन व पार्षद नगर निगम जयपुर ग्रेटर, प्रदेश प्रवक्ता भाजपा, श्री अजय सिंह चौहान पार्षद, श्री ललित सिंह सांचौरा, अध्यक्ष व्यापार मंडल, श्री पदम सिंह भाटी भाजपा ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष के अतिरिक्त अन्य उत्तराखंड की संस्थाओं के पदाधिकारी एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित हुए।
महासचिव हरीश सिंह फर्त्याल ने बताया कि महासभा के कार्यकारिणी के पदाधिकारियो एवं आजीवन सदस्यों विशेष रूप से युवा वर्ग ने शिविर में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इस रक्तदान शिविर में 133 यूनिट रक्त एकत्र किया गया। कार्यक्रम के दौरान महासभा द्वारा उपस्थित सभी रक्तदाताओं का सम्मान किया गया।