बीकानेर।अखिल भारतीय कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष द्रौपदी कोली ने आर पी सी कॉलोनी में गेस्ट हाउस में मीटिग रखी जिसमे सदस्यता और रक्तदान सीवर के बारे में चर्चा हुई और वहा पर ऐसी कोई चर्चा नहीं हुई की कांग्रेस के बड़े पदाधिकारी हमारा सम्मान नहीं करते कांग्रेस के पदाधिकारी हमारा सम्मान भी करते हैं और हमारी बात भी सुनते हैं एसी न्यूज़ पेपर में आई है इस मीटिंग के बारे में हम उसका समर्थन नहीं करते हैं सुमन सोलंकी मुमताज बानो संतोष देवी परिहार चेतना निर्मला बेबी संतोष परिहार ने बताया कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता और पदाधिकारी हमेशा कार्यकर्ताओं का मान सम्मान रखते हैं और सबको उनकी सक्रियता और वरीयता के आधार पर पार्टी में तत्व जो भी दी जाती है कोई प्रश्न विशेष को छोड़कर आज तक कभी ऐसा नहीं हुआ कि पार्टी ने तवज्जो नहीं दी और कांग्रेस पार्टी एक बड़े परिवार के साथ जोड़कर कार्य करने के धैर्य रखना होता है उचित समय और उचित अवसर हमेशा पार्टी देती है देती रही है और देती रहेगी