जयपुर,(दिनेश” अधिकारी”)। श्री अग्रवाल समाज संस्था जवाहर नगर संभाग, जयपुर की ओर से 29 अगस्त को अपराहन 3:00 बजे, जवाहर नगर सेक्टर -4,जनउपयोगी भवन में श्रावण मास में ” लहरिया उत्सव “आयोजित किया जाएगा। संस्था महामंत्री रामचंद्र नींमचानिया ने बताया कि अग्रवाल समाज की सभी महिलाओं को एकजुट करने के लिए बरसाती ऋतु में महिलाओं के विशेष त्यौहार” तीज और राखी” के त्यौहार पर परिचय कराने के उद्देश्य से यह विशेष कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। जिसमें विशेष आकर्षक मनमोहक रैम्पवॉक, हाऊजी पुरस्कार, लहरिया परिधान एवं डांस लहरिया क्लीन पुरस्कार सहित अनेक मनोरंजक सांस्कृतिक कार्यक्रम बरसात के मौसम के चटपटे व्यंजनों के साथ रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। संस्था अध्यक्ष सुरेश जिंदल ने बताया कि कोविद-19 गाइडलाइंस की पालना करते हुए समारोह में सभी महिलाएं,बालिकाएं और बच्चे समारोह में शामिल होकर लहरिया उत्सव में का आनंद लेंगे।