सूरतगढ़ /रविवार को अग्रसेन भवन, सूरतगढ़ में अग्रवाल समाज समिति, अग्रवाल महिला समिति एवं अग्रवाल समाज सेवा दल सूरतगढ़ की महाराजा का आयोजन किया गया। जिसमे सर्वप्रथम अग्रसेन जी व महालक्ष्मी जी की पूजा अर्चना की गई। इसके उपरांत निवर्तमान सचिव श्री अनिल धानुका द्वारा सचिवीय रिपोर्ट प्रस्तुत की गई एवम गत सत्र के लेखे – जोखो की पुष्टि की गई। इसी क्रम में समिति अध्यक्ष श्री हनुमान जी गुप्ता द्वारा सूरतगढ़ अगरबन्धुओ के आपार तन मन धन के सहयोग से नवनिर्मित अग्रसेन भवन के निर्माण व लोकार्पण की उप्लब्धियो से अवगत करवाया।इसके साथ ही सभी आय – व्यय का ब्योरा प्रस्तुत किया। इसी क्रम में अग्रवाल समाज समिति के संरक्षकगणो में श्री प्रयागचंद अग्रवाल, श्री डॉ. के. एल. बंसल, श्री विजय गोयल, श्री देशपाल गुप्ता, श्री जगदीश प्रसाद अग्रवाल एवम समिति सदस्य श्री शंकरलाल जी गौरिसरिया, श्री चिरंजीलाल चौधरी इन्द्रचंद जी सरावगी, श्री अंकुर गोयल, आकाशदीप बंसल, श्री अनिल जी बंसल, श्री सुशील सरावगी, श्री अमर अग्रवाल, श्री जितेंद्र जी कांडा, द्वारा समिति के कार्यो की प्रशंसा की गई एवम सभी सदस्यों को सदैव सँगठित रहने का आह्वान किया गया। इसके साथ ही अग्रवाल महिला समिति की निवर्तमान अध्यक्ष श्रीमती रेखा सरावगी व संरक्षक श्रीमती रजनी मोदी द्वारा महिला समिति के कार्यकाल के अभूतपूर्व कार्यो का उल्लेख किया। इसके उपरांत अग्रवाल समाज सेवा दल के निवर्तमान अध्यक्ष द्वारा अपनी कार्यकारिणी के कार्यकाल की रिपोर्ट प्रस्तुत कर सभी युवाओ को आगे आकर समाज मे अपनी ऊर्जावान भागीदारी सुनिश्चित करने को कहा गया। जिससे कि नई सोच के साथ समाज आगे बढ़ता रहे और समाज की सेवा को हमेशा ततपर रहे।इसके पश्चात आगामी कार्यकाल हेतु पदाधिकारियो के चयन की प्रकिर्या को प्रारम्भ किया गया। जिसमें चुनाव अधिकारी श्री आनद जी जैन ने सबसे पहले सभी पदाधिकारियों से अपने पदों से इस्तीफा लिया। एवं सर्वप्रथम अग्रवाल महिला समिति के अध्यक्ष पद पर श्रीमती कमलेश गुप्ता, सचिव पद पर श्रीमती मीनू अग्रवाल, कोषाध्यक्ष पद पर श्रीमति सोनिया बंसल।को निर्विरोध चयनित किया गया।ओर अग्रवाल समाज सेवा दल की चयन प्रकिर्या में अध्यक्ष पद पर श्री अंकुर गोयल, सचिव पद पर श्री विपुल गुप्ता व कोशाध्यक्ष पद पर श्री किशन सरावगी को भी निर्विरोध चयनित किया गया।इसके पश्चात अग्रवाल समाज सूरतगढ़ की मुख्य समिति, अग्रवाल समाज समिति, सूरतगढ़ के पदाधिकारियों की चयन प्रकिर्या को आरंभ किया गया । जिसमें सर्व सम्मति से अध्यक्ष पद पर पुनः श्री हनुमान गुप्ता को चयनित किया गया। साथ ही सचिव पद पर श्री नरेश धानुका ओर कोशाध्यक्ष पद पर श्री सुरेन्द्र कुमार गोयल को निर्विरोध चयनित किया गया। सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारीओ का अग्रवाल समाज, सूरतगढ़ के सदस्यों द्वारा स्वागत किया गया। इसके उपरांत मंच संचालक द्वारा कार्यक्रम में सेवा प्रदान करने वाले श्री महेंद्र कुमार गुप्ता, श्री अनिल अग्रवाल, श्री सुनील अग्रवाल, श्री धीरज अग्रवाल, श्री राकेश मित्तल, श्री गोपाल कृष्ण मोर, श्री विपुल लीला, श्री मनोज गुप्ता एवम सभी पधारे हुये सदस्यों को धन्यवाद किया गया। और क्रायक्रम के समापन मे सभी ने भोजन ग्रहण किया।ओर अग्रवाल समाज समिति, सूरतगढ़ द्वारा सभी अगरबन्धुओ को 29 सितम्बर 2019, रविवार को महाराजा अग्रसेन जयंती महोत्सव 2109 के तहत सुबह की पूजा अर्चना ओर सांय आयोजित सांस्कृतिक एवं सम्मान समारोह में सभी को आने का आह्वान किया गया।