अजमेर।अजमेर में दो लड़कियों ने मालगाड़ी के आगे कूदकर जान दे दी..दोनों के शव को ब्यावर के राजकीय अमृतकौर चिकित्सालय की मॉर्च्यूरी में रखवा दिया गया है
दोनों लड़कियां मेवाड़ी गेट बाहर ब्यावर की रहने वाली हैं जो बहनें है..
–सुसाइड के कारणों की हो रही जांच..
पुलिस के अनुसार ब्यावर से जोधपुर की ओर जा रही मालगाड़ी की चपेट में आने से गहलोत कॉलोनी के पास रेलवे ट्रैक पर दो लड़कियों की मौत हुई है राजकीय रेलवे पुलिस, सिटी थाना पुलिस, ब्यावर सदर व जवाजा पुलिस भी मौके पर पहुंची सुसाइड के कारणों की जांच की जा रही है आरपीएफ की थाना प्रभारी सावित्री सैनी ने बताया कि दोनों लड़कियां पहले डीएफसी ट्रैक पर मालगाड़ी के आगे आ गई थीं मालगाड़ी चालक ने ब्रेक लगा दिए उनको हटाकर निकल गया इसकी सूचना भी दी और इससे पहले कि हम पहुंचते अन्य ट्रैक पर दूसरी मालगाड़ी की चपेट में आ गईं यहां भी मालगाड़ी चालक ने हॉर्न बजाया तो वे एक बार हट गईं थी लेकिन जब मालगाड़ी पास में आई तो वे दोनों एक-दूसरे का हाथ पकड़कर ट्रेन के आगे कूद गईं.

