-31 मई तक विभिन्न श्रेणियों को दी गई है 1 से 5 प्रतिशत तक की छूट
-11 जिलो के लाखों उपभोक्ता ले सकते हैं इस छूट का फायदा

अजमेर ।अजमेर विद्युत वितरण निगम ने लॉकडाउन अवधि समाप्त होने से पहले 11 जिलों के लाखों उपभोक्ताओं से 31 मई तक बिल जमा कराने पर दी जा रही छूट का फायदा लेने की अपील की है। डिस्कॉम ने कहा कि किसी उपभोक्ता का बिल माफ नहीं किया गया है। उपभोक्ता इस माह के अंत तक बिल जमा करा दें तो उन्हें 1 से 5 प्रतिशत तक की छूट का फायदा ले सकते हैं। डिस्कॉम ने उपभोक्ताओं की सुविधाओं के लिए विभिन्न पेमेन्ट माध्यमों से बिल जमा करने की व्यवस्था की है।

डिस्कॉम के प्रबन्ध निदेशक वी.एस. भाटी ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा विद्युत उपभोक्ताओं को राहत पहुँचाने के लिए किए निर्णय एवं राजस्थान विद्युत विनियामक आयोग द्वारा जारी आदेश की अनुपालना में अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड ने उपभोक्ताओं को कई सुविधाऎं दी है। डिस्कॉम के 11 जिलों के कृषि एवं घरेलू श्रेणी के उपभोक्ता 31 मई तक बिलों का भुगतान कर देते हैं तो उन्हें आगामी बिल में भुगतान की राशि पर 5 प्रतिशत छूट दी जाएगी। इसी प्रकार अन्य श्रेणी के उपभोक्ता (कृषि एवं घरेलू श्रेणी के अतिरिक्त) द्वारा 31 मई तक भुगतान करने पर उन्हें आगामी बिल में एक प्रतिशत छूट दी जाएगी।
उन्होंने बताया कि 22 मार्च से 31 मई तक की अवधि के दौरान जारी किए गए विद्युत बिल, जिनका भुगतान स्थगित नही किया गया है, ऎसे विद्युत बिलों का भुगतान उपभोक्ता नियत तिथि अथवा उस के बाद भी आंशिक या पूर्ण रुप से कर सकता है। ऎसे मामलों में उपभोक्ता का विद्युत संबंध विच्छेद नही किया जाएगा। उपभोक्ता अपने विद्युत् बिल का ऑनलाइन पार्ट पेमेन्ट जमा करा सके, इसके लिए ऑनलाइन व्यवस्था में भी उपयुक्त बदलाव किया गया है।
भाटी ने बताया कि 31 मई तक की अवधि में उपभोक्ताओं द्वारा मीटर रीडिंग (फिगर एवं फोटो) निगम के कॉल सेण्टर अथवा संबंधित अधिकारी को वॉट्सएप द्वारा भेजे जाने पर उनके बिलों में एक प्रतिशत की छूट (अधिकतम 50 रुपये) दी जाएगी। उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए 31 मई तक की अवधि में जारी किए गए बिलों का भुगतान डिजिटल पेमेंटमोड से किए जाने पर निगम द्वारा सभी प्रकार के बैंकिग चार्जेज एवं प्रोसेसिंग फीस वहन की जाएगी। उपभोक्ता द्वारा 5000 रूपये तक का भुगतान डेबिट या क्रेडिट कार्ड से करने पर निगम द्वारा कोई ट्रांजेक्शन चार्जेज वसूल नही किए जाएंगे। बिल की राशि 5000 रूपये से अधिक होने पर केवल डेबिट या क्रेडिट कार्ड कंपनी अथवा सेवा प्रदात्ता को भुगतान की गई वास्तविक राशि ही निगम द्वारा वसूल की जाएगी।

उन्होंने बताया कि लॉकडाउन की स्थिति को देखते हुए उपभोक्ता अपना मोबाइल एवं ई-मेल अ.वि.वि.नि.लि. बेवसाइट पर पंजीकृत करवाकर अपना विद्युत् बिल प्राप्त कर सकता है। अजमेर विद्युत वितरण निगम के उपभोक्ता जिनकों अपना विद्युत बिल प्राप्त नहीं हुआ है उनके लिए निगम द्वारा पूर्ववत सुविधाओं के साथ नई सुविधा के रूप में एक शार्ट एसएमएस नंबर जारी किया है। ऎसे उपभोक्ताओं को +917065051222 नंबर पर अपना 12 डिजीट का के.नम्बर लिख कर इस प्रकार AVVNL(Space)KNO(Space) एसएमएस करना होगा। जैसे आपका के.नम्बर 110441006426 है तो AVVNL KNO 110441006426 एसएमएस करना होगा।
अजमेर विद्युत वितरण निगम के उपभोक्ता अपने विद्युत् बिल का ऑनलाइन भुगतान ऑनलाईन पेमेन्ट मोड पेटीएम, बिल डेस्क, वेब सेल्फ सर्विस पोर्टल, भारत बिल पे सिस्टम, ऊर्जा सारथी एप, गूगल-पे, फोन-पे, भीम-पे, अमेजन-पे, एयरटेल मनी सहित अन्य माध्यमों से भी कर सकते है।