बिहार(सुपौल)-ओम एक्सप्रेस ब्यूरों-जिले के त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के लालपट्टी सत्यसंग भवन के समीप शनिवार की सुबह ट्रैक्टर के चपेट में आने से महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई ।जबकि हादसे में उसका भाई अफजल बाल-बाल बचे।घटना के संबंध में बताया जाता हैं कि बरहकुरवा पंचायत के सिकियाही वार्ड नंबर 6 निवासी अफजल अंसारी 22 वर्ष अपनी बहन 25 वर्षीय शबीना खातून को अपने पल्सर बाइक बीआर 50 एच 7034 से बहन की गर्भ की जांच के लिए डॉक्टर के पास मधेपुरा जा रहें थे, इसी क्रम में एनएच 327 ई पर लालपट्टी सत्संग भवन के समीप ट्रैक्टर से साइड लेने के क्रम में बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई, जिसके बाद ट्रैक्टर की चपेट में आने से महिला की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। मौके से ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर लेकर भागने में सफल रहा। वहीं स्थानीय लोगों ने उसे आनन-फानन में अनुमंडलीय अस्पताल पहुँचाया, जहाँ डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर पहुचीं पुलिस ने महिला की शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सुपौल भेज दिया। मृतक महिला की ससुराल मधुबनी जिले के कचही हैं, वो कई महीनों पूर्व से मायके में रहती थी।