नई दिल्ली।किसानों के आंदोलन का आज 5वां दिन शुरु हो गया है. दिल्ली को चारों ओर से घेरकर बैठे किसानों ने सरकार की कोई भी शर्त मानने से इनकार कर दिया है. केंद्र सरकार की ओर से किसानों को समझाने बुझाने की बहुत कोशिश हुई, एक दिन पहले ही किसानों से गृहमंत्री ने बुराड़ी ग्राउंड पर जाने की अपील की थी.

मगर किसानों ने सीधे और सपाट लहजे में कह दिया है कि यहीं मांगे मननवाएंगे,बुराड़ी नहीं जाएंगे, बुराड़ी ओपन जेल है. वहीं इस बीच केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने ट्वीट कर लिखा कि कृषि कानून पर गलतफहमी ना रखें. पंजाब के किसानों ने पिछले साल से ज्यादा धान मंडी में बेचा और ज़्यादा MSP पर बेचा. MSP भी जीवित है और मंडी भी जीवित है और सरकारी खरीद भी हो रही हैं।