कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से लड़ने के लिये माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा पूरे भारत में सम्पूण लाकडाउन की घोषणा के बाद मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत द्वारा ऐसी संकट की घङी मे देश के हित को ध्यान मे रखते हुए आमजन को खुद को सुरक्षित रखने के साथ साथ महामारी से देश की सुरक्षा के लिये 21 दिन के क्वारंटाईन करने के निर्णय के बाद प्रशासन तथा भामाशाहो द्वारा मजबूर तथा असहायजन के लिये उचित खाने की व्यवस्था जगह जगह पर की गई है।
इसी क्रम में अधिवक्तागण भी अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन कर रहे है, इसी को आगे बढाने के क्रम में ” अधिवक्ता सेवा केन्द्र ” बना कर ‘ कोरोना ‘ से सामना करने हेतु असहाय व मजबूर की सहायता करने का निर्णय लिया है। बीकानेर में कोई आवश्यक खाने से वंचित न रहे इसी उद्देश्य से निम्न खाधान्न सामग्री का पैकेट जरुरतमंद तक पंहुचाने का लक्ष्य रखा है। जरूरतमंद व्यक्ति निम्न फोन नंबर पर बात कर सकते हैं । अजय कुमार पुरोहित बार अध्यक्ष 9414138722 नवल कुमार पुरोहित 8949408898 विजय कुमार आचार्य 9314493566, अजय कुमार पुरोहित,बार अध्यक्ष