बीकानेर।लॉकडाउन 2 की समाप्ति वह लॉक डाउन 3 की की शुरुआत 3 मई से हो रही है जहां देश की सेना कोरोना वॉरियर्स के सम्मान में फूलों की बरसात और बैंड ध्वनि से सम्मान कर रही है वही बीकानेर में एक अध्यापिका देशभक्ति के रंगों से अभिभूत सुरक्षा कवच मास्क पुलिस कर्मियों के लिए उनके सम्मान स्वरूप में बना रही है सरकारी अध्यापिका पूनम जोशी ने बताया यह उन योद्धाओं के लिए बना रही हूं जिन्होंने इस महामारी में हमारे लिए अपनी जान की बाजी लगा दी और बीकानेर की आन बान शान को बनाए रखा। बस इंतजार है ग्रीन जोन का जब एक उत्सव के रूप में बीकानेर में मनाया जाएगा उसके लिए पुलिस भाइयों के सम्मान के लिए यह मास्क तैयार कर रही हूं।

पूनम जोशी स्वच्छता मिशन से जुड़ी एक समाज सेविका जो समय-समय पर समाज उपयोगी कार्यों में निरंतर सेवा देती रहती है पॉलीथिन को रोकने के लिए अखबार के लिफाफे बनाकर बांट चुकी है 22 मार्च जनता कर्फ्यू के अगले दिन से ही लगातार हजारों मास्क बनाकर जरूरतमंद लोगों को निशुल्क वितरण कर चुकी है लॉक डाउन समय में अपना अधिकतम समय मास्क बनाने और बांटने में व्यतीत करने वाली जोशी कोरना वॉरियर्स से कम नहीं है।

मैडम जोशी के जज्बे को सलाम करता है।