बीकानेर। ईसीबी कार्मिकों को ज्वाइनिंग की मांग को लेकर भाजपा नेता महावीर रांका की अगुवाई में 34वें दिन शनिवार को जिला कलक्ट्रेट के समक्ष आमरण अनशन जारी रहा। भाजपा के मधुसूदन शर्मा ने बताया कि सत्यनारायण कच्छावा की तबीयत खराब होने पर प्रशासन द्वारा उनको हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया। अब आमरण अनशन पर नरपतसिंह भाटी, महेन्द्र सिंह राठौड़, घनश्याम जाजड़ा, साहिल सोढा, गौरीशंकर देवड़ा डटे हुए हैं। अनशन स्थल पर भाजयुमो देहात जिलाध्यक्ष जसराज सींवर, रमेश सैनी, नवरत्न सिसोदिया, बृजमोहन भाटी, मोहित बोथरा, टेकचंद यादव, मदन सारडा, पवन सुराणा, श्यामसिंह, इंद्रकुमार ओझा आदि उपस्थित रहे।
राजमाता का निधन बीकानेर के लिए अपूरणीय क्षति : महावीर रांका
पूर्व यूआईटी चैयरमेन महावीर रांका जूनागढ़ पहुंचकर पूर्व राजमाता सुशीला कुमारी पुष्पांजलि अर्पित की। पूर्व चैयरमेन रांका ने बताया कि धर्मपरायण और समाज सेवा में अग्रणी रहने वालीं राजमाता सुशीला कुमारी का निधन बीकानेर के लिए अपूरणीय क्षति है। इस दौरान राजेन्द्र शर्मा, नरेश मक्कड़, पवन महनोत, नवरतन सिसोदिया, जय उपाध्याय, रामकुमार व्यास, शंकरसिंह राजपुरोहित, शंभु गहलोत, तेजाराम राव, जेठूसिंह आदि उपस्थित रहे।