नोखा । उपखंड के जसरासर थाना क्षेत्र के साधासर गांव में अनियंत्रित होकर इंडिगो गाड़ी विद्युत पोल से जा टकराई ।
जसरासर थाने से मिली जानकारी अनुसार इंडिगो गाड़ी में दो व्यक्ति सवार थे गाड़ी बहुत ज्यादा स्पीड में होने के कारण अनियंत्रित होकर विद्युत पोल से जा टकराई जिससे झाड़ेली गांव के कृष्ण जाट (25) की मौत हो गई जबकि उसके भाई को बिल्कुल चोट नही लगी । गाड़ी जसरासर से मुंडसर की ओर जा रही थी।