बीकानेर।3 सितंबर को जयपुर में आयोजित इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के राज्य स्तरीय राजस्थान कन्वेंशन 2023 में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अनुभवी चिकित्सकों का सम्मान किया गया | सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर सीपी जोशी एवं विशिष्ट अतिथि पूर्व सांसद डॉक्टर करण सिंह उपस्थित हुए । सम्मान समारोह में बीकानेर पीबीएम के सेवानिवृत प्रोफेसर डॉ. एम साबीर का शैक्षणिक उत्कृष्टता हेतु सम्मान किया गया | बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने बताया कि डॉ. साबीर ने अस्थमा रोग के विशेषज्ञ के रूप में वर्तमान में कोठारी अस्पताल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं तथा बीकानेर जिला उद्योग संघ परिवार की ओर से डॉ. एम सबिर की इस उपलब्धि के लिए बधाई देते हुए बताया कि यह बीकानेर के लिए गौरव का विषय है ।