घाटो बाजारों मेला क्षेत्रों मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़
–पंचतीर्थ स्नान 4 नवंबर से 8 नवंबर तक


जयपुर।अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त पुष्कर मेला मंगलवार से शुरू हो गया हालांकि पंचतीर्थ स्नान 4 नवम्बर से 8 नवम्बर तक है लेकिन गोपाष्टमी से शुरू हुए मेले में पुष्कर के अंदर श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ रखा है वैसे देखा जाए तो दीपावली के बाद से ही काफी संख्या में श्रद्धालु पुष्कर पहुंच रहे हैं तो वहीं घाटों पर मंदिरों में बाजारों में और मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिल रही है बाजारों में भारी भीड़ के चलते टू व्हीलर वाहनों का निकलना भी मुश्किल हो रखा है ब्रह्मा मंदिर पर दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की लंबी-लंबी लाइनें लग रही है। तो वही श्रदालुओ का बाजारों में रेला भजन कीर्तन करते हुए नाचते गाते हुए निकल रहे हैं तीर्थ नगरी पूरी धार्मिक रंग में रंगी हुई है।
–आंवला नवमी पर श्रद्घालुओं ने सरोवर में डुबकी लगाई
पुष्कर में आंवला नवमी पर कई श्रद्घालुओं ने पवित्र सरोवर में डुबकी लगाकर पुण्य कमाया तथा महिलाओं ने आंवला के पेड़ की पूजा अर्चना कर मंदिरों के दर्शन कर आँवले का प्रसाद चढाया।
धार्मिक मान्यतानुसार कार्तिक शुक्ल नवमी को सतयुग का प्रारम्भ हुआ था। इस आंवला नवमी तिथि को गऊ, सुवर्ण, वस्त्र आदि दान से ब्रह्मï हत्या जैसे महापातक से ही छुटकारा मिल जाता है। मंगलवार को आंवला नवमी के योग पर श्रद्घालुओं ने ब्रह्मï मुहूर्त में पवित्र सरोवर में स्नान करना प्रारम्भ कर दिया। महिलाओं ने सरोवर में स्नान करने के बाद मंदिरों व पंडितों के घरों में आंवला के पेड़ की पूजा की तथा पुष्कर सरोवर की परिक्रमा की। यह क्रम देर शाम तक चलता रहा। शाम ढलते ही महिलाएं सरोवर स्थित घाटों पर उमड़ पड़ी व गऊ घाट की मुख्य आरती के साथ ही दीप प्रज्जवलित कर सरोवर में प्रवाहित किए। इस मौके पर कई श्रद्घालुओं ने पवित्र सरोवर में डुबकी लगाकर पुण्य कमाया। आंवला नवमी स्नान के साथ पुष्कर मेले की रंगत अपने यौवन पर पहुंच गई है।
–फुटबॉल में विदेशी पड़े भारी
पुष्कर••••आज से पुष्कर के मेला स्टेडियम में पर्यटन विभाग की और से विभिन्न तरह की प्रतियोगिताये शुरू हुई ।विदेशी सैलानियों और स्थानीय खिलाड़ियों के बीच खेले गए मैच में विदेशी भारी पड़े और रोमांचक मैच में स्थानीय खिलाड़ियों को4-3 से पराजित किया ।मेला मजिस्ट्रेट और उपखंड अधिकारी सुखराम पिंडेल ने मैच का शुभारंभ किया ।पहला गोल स्थानीय खिलाड़ियों ने किया लेकिन इसके बाद विदेशी खिलाड़ियों ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया ।स्थानीय टीम के कप्तान ने कहा कि बहुत अच्छा मैच हुआ ।विदेशी टीम के कप्तान ओरिजिनल ने जीत पर खुशी जाहिए करते हुए टीम को बधाई दी ।विदेशी टीम में स्पेन,फ्रांस, इंग्लैंड,सहित दूसरे देशों के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया ।खाश बात यह थी कि विदेशी टीम में महिला खिलाड़ी भी शामिल थी।पर्यटन विभाग की और से विजेता और उपविजेता टीम को स्मृति चिन्ह और प्रमाण पत्र दिये गए ।मैच में विक्रम पाराशर ने शानदार रेफरी की भूमिका निभाई ।
–लंगड़ी टांग में लंदन की फैमिली अव्व्ल
पुष्कर •••••मेला मैदान में देशी विदेशी पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए पर्यटन विभाग की और से आयोजित लंगड़ी टांग प्रतियोगिता में लंदन की फैमिली अव्वल रही । स्पष्ट और पुष्कर की मधु सेकंड नंबर पर थर्ड पर रूस की नताशा रही ।प्रतियोगिता में 4 विदेशी सहित कुल 15 महिला प्रतियोगीयों ने भाग लिया ।जीत के बाद विदेशी खिलाड़ियों की खुशी का ठिकाना नही था ।उन्होंने आयोजन के लिए पर्यटन विभाग का आभार जताया ।विजेताओं को पर्यटन विभाग की और से प्रमाण पत्र और स्मृति चिन्ह दिए गए ।
–सतोलिया मैच में देशी भारी
पुष्कर के मेला मैदान में खेली गई सतोलिया प्रतियोगिता में देशी महिलाओं ने विदेशी खिलाड़ियों को 1-0 से पराजित किया ।दोनों टीमो में 10-10 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया ।विदेशी खिलाड़ियों ने भी शानदार खेल का पर्दशन किया ।विजेता और उपविजेता टीम को स्मृति चिन्ह और प्रमाण पत्र दिए गए।
सर्दी ने दिखाना शुरू किया असर अब बढ़ी ठिठुरन
तीर्थ नगरी पुष्कर में अब सर्दी ने धीरे-धीरे अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है सुबह और शाम लोगों को ठिठुरन का अहसास होने लग गया तथा सुबह और शाम को होते ही लोगों को कपकपी छूटने लग गई है हालांकि दिन में लोगों को गर्मी का एहसास हो रहा है लेकिन अब सुबह और शाम को सर्दी बढ़ने से लोग गर्म कपड़ों का सहारा ले रहे हैं वहीं अब रात्रि मेंं भी लोग कंबल रजिया ओढ़कर सोने लग गए हैं ।
भारी सुरक्षा जाप्ता के बीच भी भीड़-भाड़ इलाके में पहुंचे चार पहिए वाहन
–पुलिसकर्मी मूकदर्शक की भांति देख रहे वाहनों को
अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त पुष्कर मेले में सुरक्षा व्यवस्था वह यातायात व्यवस्था के लिए पुलिस प्रशासन की तरफ से चप्पे-चप्पे पर पुलिस कर्मी तैनात कर रखे हैं लेकिन बड़े दुर्भाग्य की बात है कि भारी पुलिस जाब्ता तैनात होने के बावजूद भी बेधड़क बेहिचक भीड़-भाड़ इलाके में चार पहिया वाहन घुस रहे लेकिन सुरक्षा व्यवस्था के लिए तैनात किसी भी पुलिसकर्मीयो की हिम्मत नहीं कि वह वाहनों को रोके बुधवार को सुबह भारी भीड़ के अंदर गौ घाट पर चार पहिया वाहन घुस गया भारी भीड़ के कारण चार पहिया वाहन को गऊ घाट पर रास्ता नहीं मिला जिसके चलते जाम लग गया लेकिन वहां तैनात पुलिसकर्मीयो ने आकर न तो जाम खुलवाया और नहीं वाहन चालक को गाड़ी आगे ले जाने से मना किया सबसे आश्चर्य की बात है की पुष्कर मेले में पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लग रही थी वो सब आपस में गपशप मार रहे थे ।
–तीर्थ नगरी पुष्कर में अन्नकूट महोत्सव की धूम
जगह-जगह आयोजित किया जा रहा अन्नकूट महोत्सव
तीर्थ नगरी पुष्कर में इन दिनों अन्नकूट महोत्सव की जमकर धूम हो रखी है जगह-जगह भव्य अन्नकूट महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है जिसमें भक्तों को अन्नकूट का प्रसाद वितरण किया जा रहा है मंगलवार की शाम को जंहा गौ घाट पर स्थित कल्याण जी के मंदिर में अन्नकूट महोत्सव का आयोजन किया गया तो वही बुधवार को महाप्रभुजी की बैठक में अन्नकूट उत्सव का आयोजन किया गया पुजारी दामोदर मुखिया विकास मुखिया ने बताया कि इस अवसर पर भगवान के आकूत का भोग लगाया गया तथा भक्तों को अन्नकूट का प्रसाद वितरण किया गया तो वही ब्रह्म घाट पर स्थित बाल हनुमान मंदिर में भी अन्नकूट महोत्सव का आयोजन किया गया।
–मुख्यमंत्री से पुरोहित ने दक्षिणा में मांगी पुष्कर सरोवर को प्रदूषण मुक्त करने की दक्षिणा
तीर्थ नगरी पुष्कर के अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त पुष्कर मेले के शुभारंभ के अवसर पर मुख्यमंत्री ने ब्रह्म घाट पर पवित्र सरोवर की पूजा अर्चना की इस दौरान पुश्तैनी पुरोहित ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से दक्षिणा में सरोवर के जल को प्रदूषण मुक्त कराने की दक्षिणा मांगी ।पुरोहित ईश्वर पाराशर हरगोपाल ने मुख्यमंत्री से बही में पूर्वजो के नाम के साथ यात्रा का वर्णन अंकित कराया इस दौरान पंडित ईश्वर पाराशर ने सीएम से दक्षिणा में सरोवर के जल को प्रदूषण मुक्त कराने की योजना क्रियान्वित करने की दक्षिणा मांगी।सीएम गहलोत ने पास बैठे आरटीडीसी अध्यक्ष राठोड़ की तरफ इशारा किया तो पुरोहित ईश्वर ने कहा कि मैं तो सिर्फ आपको जानता हूं।
