झुंझनू,(दिनेश शर्मा अधिकारी”)। अन्तर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, झुंझुनूं द्वारा मानसिक विमंदित गृह, झुंझुनूं में विधिक जागरूकता कार्यक्रम के तहत मानसिक विमंदितों को खेल खिलवाये गए व योगाभ्यास करवाया गया। कार्यक्रम के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, झुंझुनूं सचिव न्यायाधीश दीक्षा सूद ने बताया कि समाज में दिव्यांगों के आत्मसम्मान, सेहत और सहायता के लिए इस दिवस की शुरूआत किया गया है। जीवन के हरेक पहलू में दिव्यांगों को अलग व गलत दृष्टि से देखा व उनके साथ उसी प्रकार गलत प्रकार से व्यवहार किया जाता रहा है अतः उनके अधिकारों को उनके सामने लाने व उन्हें समाज में उनके स्तर को सुधारने की आवश्यकता है। वर्तमान में जहां प्रत्येक व्यक्ति ऑनलाईन अनेकों माध्यमों से अपने आप को समाज के साथ बराबर चलाने की कोशिश कर रहा है वहीं साधनों की कमी होने व अपनी शारीरिक व मानसिक अक्षमता के कारण दिव्यांग व्यक्ति कुछ पिछड़ते जा रहे है। समाज में दिव्यांगों की बराबरी के विकास के लिए उनके अधिकारों के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिये, सामान्य नागरिकों की तरह ही उनके सेहत पर भी ध्यान देने के लिये और उनकी समाजिक, आर्थिक स्थिति को सुधारने के लिये पूर्ण सहभागिता और समानता की ओर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कार्यरत है व इसी के साथ न्याय सबके लिए की अवधारणा पर कार्य कर रहा है। नालसा द्वारा मानसिक विमंदितों हेतु जारी स्कीम पर भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसी के साथ तालुका विधिक सेवा समिति, खेतड़ी, चिड़ावा, पिलानी, उदयपुरवाटी, नवलगढ़ में भी दिव्यांग दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए।

You missed