बीकानेर ( ओम एक्सप्रेस )।बालिका दिवस के दिन कोठारी अस्पताल के प्रसुता विभाग मे आज के दिन जन्मी बालिकाओं का कुमकुम लगाकर स्वागत किया गया एवं कन्या पूजन करके पूरे वार्ड मे मिठाईयां बांटकर बालिकाओं का पूजन कार्यक्रम किया गया ताकि लोगो मे बेटे-बेटी के बीच का भेद दूर हो।
आज कन्या पूजन कार्यक्रम में बीकानेर महापौर सुशीला कंवर ने कन्याओं का तिलक लगाकर स्वागत किया। महापौर ने अपने सम्बोधन मे कहा कि आज बेटिया किसी भी क्षेत्र मे कम नही है। प्रत्येक क्षेत्र मे बेटियां परचम फहरा रही है।
इस बालिका दिवस पर कन्या पूजन कार्यक्रम में जिला संयोजक राजकुमार पारीक, महापौर सुशीला कंवर, विक्रम सिंह राजपुरोहित, जस्सुसर मण्डल अध्यक्ष मुकेश ओझा, डूंगरगढ के पूर्व चेयरमेन रामेश्वर जी पारीक, रघुनाथ सिंह शेखावत, चन्द्र सुथार, डाॅ. वी.के. असवाल, डाॅ. चित्रा शर्मा, अंनत पारीक व पूरा स्टाफ इस कन्यापूजन कार्यक्रम में उपस्थित थे।