_जनता की बेहद मांग पर दिल्ली की इंदु ठाकुर आज एक बार फिर से बीकानेर में बीकानेर ।अप्रतिम क्लब अपने सहयोगी रेडियो पार्टनर 92.7 बिग एफ.एम. के साथ रेलवे ओडिटोरियम, बीकानेर में आयोजित किया है जिसमें पुन: दिल्ली की सुरीली गायिका अपनी आवाज में कराओके पर फ़िल्मी गानों की प्रस्तुति देंगी । कार्यक्रम संयोजक मुनीन्द्रप्रकाश अग्निहोत्री ने बताया कि “इंदु ठाकुर म्यूजिक शो” का आयोजन सायं 6 बजे से 9 बजे तक रखा गया है ।कार्यक्रम की अध्यक्षता एडीआरएम बीकानेर निर्मलकुमार शर्मा करेंगे । मुख्य अतिथि डीआईजी बीएसएफ पुष्पेन्द्रसिंह राठौड़ होंगे । समाजसेवी माणक कोचर, रामदेव अग्रवाल, अरविन्द मिड्ढा, अलका डोली पाठक, भारत प्रकाश श्रीमाली विशिष्ठ अतिथि होंगे । इंदु ठाकुर के साथ अप्रतिम क्लब के गायक सदस्य युगल गीतों की प्रस्तुति देंगे । कार्यक्रम का संचालन देवेन्द्रसिंह करेंगे ।