श्रीमान जी सादर नमस्कार।
राजस्थान के प्रवासी मारवाड़ी मित्रो में पिछले 7 वर्षो से प्रयासरत्त ओम एक्सप्रेस न्यूज़ नेटवर्क ने 11 राज्यो में टीम के साथ अब ब्रॉडकास्ट सिस्टम की शुरूआत करने जा रहा है। इस नेटवर्क में आपकी खबर आपके अपनो तक पहुचाने में आसानी रहेगी। ग्रुपो में बहुत सारी खबरें अपडेट होने से आपकी ख़बर पाठकों तक नही पहुच पाती । इसके लिए आपको अपने मित्रों के नम्बर भेज सकते है। राजस्थान में ओम एक्सप्रेस पहला ऐसा न्यूज़ नेटवर्क है जो किसी जाति विशेष पर आधारित नहीं है। हमारे नेटवर्क में ऑल ऑवर समाज के मित्रों की खबरों को निष्पक्ष खबरों को स्थान दिया जाता रहा है। 6 जून 2014 से अबतक हमारी टीम ने समाचार सेवा के लिए अथक प्रयास कर आपकी खबरों के अन्य समाचार पत्रों , न्यूज़ पोर्टलों स्थान दिलाने में कामयाबी हासिल की है। में उन सभी समाचार पत्रों के संपादक महोदय का ओम एक्सप्रेस की आभार प्रकट करता हूँ जिन्होंने हमारे राजस्थान की खबरों को प्रमुखता से प्रकाशित कर राजस्थान के लोगो का मान सम्मान बढ़ाया है। बीते कुछ महीने में दुष्काल के चलते हुए आप लोगो से मुलाक़ात नही हो पा रही। 2021 में नव वर्ष पर प्रतिवर्ष की भांति कैलेंडर प्रकाशित करने जा रहे है।यह कैलेंडर राजस्थान के अलावा ऑल ऑवर प्रवासी मित्रो ओर सहयोगी विज्ञापन दाताओ के साथ वितरण किया जाएगा। ओम एक्सप्रेस मात्र एक ऐसा नेटवर्क है जिसने प्रतिवर्ष अपने वार्षिक उत्सव पर लगातार 6 वर्षो से प्रतिभावान लोगो का सम्मान करते हुए उनको देश ओर समाज में उचित स्थान दिलवाने में सहयोग किया है। भारत सरकार और प्रदेश की सरकारों में आपकी आवाज़ को बेवाक पहुचाने वाला ओम एक्सप्रेस जल्द ही आपके लिए pr कम्पनी का इंतजाम करने का प्रयास करने जा रहा है। जिसमे आप को कम कीमत में आपकी ख़बर ओर विज्ञापन चलवाने में मदद मिलेगी इसके साथ राजस्थान में इवेंट्स मेनेजमेंट के लिए भी टीम तैयार की जा रही हैं। राजस्थान के बीकानेर -जयपुर- जोधपुर में हमारी टीम तैयार हो गई है।राजस्थान में आप अपने व्यपार उद्योग को आगे बढ़ना चाहते हैं तो आप को ओम एक्सप्रेस के सहयोगियों की निशुल्क सम्बंधित एक्सपर्ट लोगो से संवाद स्थापित करने सहयोग करेगा। शिक्षा, शादी विवाह , वार्षिक उत्सवो के लिए भी हमारे जुड़े एक्सपर्ट लोगो की सलाह ले सकते है। इसके लिए आपको ओम एक्सप्रेस के नम्बर 9460130769 या ईमेल omexpress2014@ gmail. Com पर सम्बंधित विषयों पर पूरी जानकारी भेजनी होगी । बहुत समय बाद अब वापस ओम एक्सप्रेस आपकी सेवा में नए साल से कुछ नई सेवाओ के साथ आरहा है। आशा है आपका सहयोग और समर्थ हमारी टीम को हमेशा की तरह मिलता रहेगा। इसी विश्वास के साथ नव वर्ष शुभकामनाएं आपका अपना पत्रकार ओम दैया एवं नितिन दैया।