बिहार(सुपौल)ओम एक्सप्रेस-जिले के त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के बघला-जरैला सड़क मुख्य मार्ग पर डुमरिया चौक के समीप सोमवार की सुबह करीब 9:30 बजे पहले घात लगाए बाइक सवार तीन अपराधियों ने हथियार का बल पर सीएसपी संचालक से ढाई लाख रुपये व लेपटॉप सहित जरूरी कागजात लूट कर फरार हो गए। घटना के बाद पीड़ित सीएपी संचालक के लिखित शिकायत पर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। थाना क्षेत्र के लालपट्टी वार्ड 16 निवासी पीड़ित सीएसपी संचालक प्रेमशंकर कुमार उर्फ मंटू ने बताया कि थाना क्षेत्र के डुमरिया चौक पर मेरी पत्नी रूपा कुमारी के नाम से सीएसपी संचालित है।

सोमवार की सुबह अपने सह संचालक प्रतापगंज थाना क्षेत्र के सूखानगर निवासी रविशंकर कुमार के साथ अपने बाइक से सीएसपी पर जा रहा था कि रास्ते मे डुमरिया चौक के समीप पहले से घात लगाए एक लाल रंग की अपाची बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने हथियार का भय दिखा कर बाइक रोक दिया और रविशंकर के पीठ पर टंगे रुपिया वाला बैग छीन कर मलहनमा चौक की ओर फरार हो गया। बताया कि उसी बेग में ढाई लाख रुपिया, लेपटॉप व जरूरी कागजात था, पीड़ित ने बताया कि घटना की लिखित सूचना थाने में दे दी गई है।