बीकानेर, 18 मार्च। बाल कल्याण समिति की अध्यक्षा डाॅ.किरण सिंह ने गुमशदा अथवा अपहरण की गई बच्ची को बालगृह में अस्थाई रूप से प्रवेश दिलाया है। इस बच्ची के लिए उन्होंने बाल कल्याण समिति के सदस्यों अथवा बालिका गृह (महिला पुलिस थाने के पास) में सम्पर्क कर सकते हैं।
डाॅ. किरण सिंह ने बताया कि 10 मार्च को बीकानेर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर दो व्यक्ति एक महिला और पुरुष एक छोटी सी बच्ची के लिए आपस में झगड़ रहे थे। दोनों उसे अपनी अपनी बच्ची बता रहे थे। उन्होंने बताया कि महिला की उम्र 50 वर्ष और पुरूष की उम्र 40 वर्ष है। दोनों अपने को महेंद्रगढ़ हरियाणा निवासी बता रहे थे ।

बच्ची करीब 4 वर्ष की है, रंग गेहुआ, आंखे गहरी भूरी एवं चेहरा गोल है। बच्ची को जीआरपी ने हेल्पलाइन के हवाले कर दिया। चाइल्ड हेल्पलाइन के रामचंद्र गहलोत के द्वारा बच्ची को अध्यक्ष बाल कल्याण समिति डॉक्टर किरण के समक्ष प्रस्तुत किया गया, जिसे बाल कल्याण समिति अध्यक्ष के द्वारा बालिका को बाल गृह में अस्थाई प्रवेश दिलाया गया है। बच्ची से पूछताछ करने पर वह कुछ विशेष बता नहीं पा रही है, किंतु बातों से राजस्थान की नहीं लगती। हर बात का जवाब पता नहीं देती है। भाई नंदू का नाम लेती है। बच्ची के संबंध में अपना दावा पेश करने आज तक कोई बाल कल्याण समिति बीकानेर के समक्ष उपस्थित नहीं हुआ है।

उन्होंने बताया कि बालिका गुमशुदा अथवा अपहरण करके लाई गई प्रतीत होती है। उन्होंने बताया कि यदि किसी को बच्ची के बारे में किसी भी तरह की जानकारी हो तो वह बाल कल्याण समिति बीकानेर अध्यक्ष सहित सदस्य श्रीमती सरोज जैन, जुगल किशोर व्यास, हर्षवर्धन भाटी, आईदान से संपर्क कर सूचित कर सकते हैं। चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 पर भी सूचना दी जा सकती है