बीकानेर। नगर विकास न्यास की ओर से लालगढ करणी नगर में बनाये गये नये अंबेडकर भवन के लोकापर्ण का मामला जो मामला पहले सियासी तूल पकड़ गया था उसी मामले ने प्रशासनिक तूल पकड़ लिया है। जानकारी में रहे कि न्यास की ओर से करोड़ो रूपये की लागत से बने अंबेडकर भवन का लोकापर्ण पर पिछले पखवाड़े उर्जा एवं जलदाय मंत्री डॉ.बीडी कल्ला ने किया था,प्रशासन की ओर से आयोजित लोकापर्ण कार्यक्रम में केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल,क्षेत्रीय विधायक सिद्धी कुमारी,महापौर सुशीला कंवर समेत अनेक जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित नहीं किये जाने पर एतराज जताते हुए भाजपा नेताओं ने बीकानेर के प्रशासनिक अधिकारियों पर भेदभाव पूर्ण रवैये का लगाते हुए प्रदेश के मुख्य सचिव अवगत कराया गया था भाजपा राज में बनावाये गये नये अंबेडकर भवन के लोकापर्ण समारोह में बीकानेर प्रशासन ने भाजपा जन प्रतिनिधियों को जानबूझ कर आंमत्रित नहीं किया।
खबर है कि इस मामले को लेकर केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने भी मुख्य सचिव को तल्खी दिखाई थी। इसके बाद मुख्य सचिव डीबी गुप्ता की ओर से हाल ही जारी आदेश में बताया गया है कि राजकीय भवनों के शिलान्यास,लोकापर्ण और उद्घाटन समेत सभी तरह राजकीय समारोह जो कि राजकीय धनराशि से आयोजित हो, चाहे वे किसी राजकीय उपक्रम, बोर्ड, निगम या स्वायत्तशासी संस्था के हो, में जनप्रतिनिधियों को आमंत्रण करने के लिए समय समय पर आदेश जारी किए गए,इसमें किसी प्रकार की कोताही नहीं बरती जानी चाहिए। आदेश में कहा गया है कि जनप्रतिनिधियों को सार्वजानिक समारोह से सम्बंधित सूचनाएँ तीव्रतर संचार माध्यमों से भेजी जाए ताकि वे समय पर उन्हें मिल जाएं। यह भी सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि जनप्रतिनिधि की ओर से सूचना की प्राप्ति की पुष्टि सम्बंधित अधिकारी को कर दी गई है।