

जयपुर: राज्य में मादक पदार्थों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई गति पकड़ेगी. मादक पदार्थ तस्करों की धरपकड़ के लिए पुलिस नए उपकरण खरीदने जा रही है. राज्य सरकार ने उपकरणों की खरीद के लिए 20 लाख 64 हजार रुपए का बजट जारी किया है. हालांकि बजट रिलीज करने में सरकार को करीब 11 महीने का समय लग गया
दरअसल केंद्रीय गृहमंत्रालय मादक पदार्थों के अनैतिक व्यापार के खिलाफ कार्रवाई के लिए राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को सहायता देता है. इस कड़ी में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने राजस्थान को मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए संसाधनों की खरीद के लिए बजट जारी किया था. इसके बाद पुलिस मुख्यालय से सीआईडी सीबी ने पिछले दिनों राज्य सरकार को प्रस्ताव भेजकर 20 लाख 64 हजार 124 रूपए के उपकरण खरीदने की की मंजूरी मांगी.


– गृह मंत्रालय की एम्पायर्ड कमेटी की बैठक में राजस्थान के लिए उपकरणों के प्रस्ताव का अनुमोदन किया
इसके बाद 19 सितंबर 2018 को गृह मंत्रालय की स्वीकृति पर 18 लाख 23 हजार 552 का बजट रिलीज कर दिया
वर्ष 2016 – 17 के नारकोटिक्स के बजट से 2 लाख 40 हजार रुपए की राशि शेष बची थी
-इसके बाद पुलिस मुख्यालय ने 20 लाख 64 हजार रुपए का बजट रिलीज करने का प्रस्ताव भेजा_*
– इसके बाद वित्त विभाग की सहमति पर गृह विभाग ने स्वीकृति जारी की
– पुलिस ने 20 डेस्कटॉप कंप्यूटर, multi-functional प्रिंटर-्रस्कैनर, स्पाई बटन कैमरा, 16 ड्रैगन नाइट, 96 स्पाई पेन कैमरे खरीदेगी
– वहीं तस्करों की बातचीत रिकॉर्ड करने के लिए वॉयस लॉगर खरीदा जाएगा.
