– श्रम मंत्रालय ने कोरोना महामारी के दौर में श्रमिकों की शिकायतों के निस्तारण के लिए पूरे देश में 20 नियंत्रण कक्ष स्थापित किए

नई दिल्ली,( दिनेश शर्मा “अधिकारी”)। एक बार फिर कोविड-19 के बढ़ते मामलों और इससे निपटने को लेकर राज्य सरकारों द्वारा लगाए गए कुछ प्रतिबंधों को देखते हुए श्रम एवं रोजगार मंत्रालय ने विभिन्न राज्यों के साथ समन्वय के माध्यम से प्रवासी मजदूरों की समस्याओं को कम करने के लिए देशभर में मुख्य श्रम आयुक्त (केंद्रीय) के कार्यालय के तहत अप्रैल, 2020 में स्थापित नियंत्रण कक्षों का कायाकल्प किया है। पिछले साल लाखों श्रमिकों ने इस सुविधा का इस्तेमाल किया था और अपनी शिकायतों का समाधान पाया।

पीड़ित मजदूर ई-मेल, मोबाइल एवं व्हाट्सएप के माध्यम से इन नियंत्रण कक्षों तक पहुंच सकते हैं। इन नियंत्रण कक्षों का श्रम प्रवर्तन अधिकारियों, सहायक श्रम आयुक्तों, क्षेत्रीय श्रम आयुक्तों और संबंधित क्षेत्र के उप-मुख्य श्रम आयुक्तों द्वारा प्रबंधन किया जा रहा है। सभी कॉल सेंटरों के संचालन की निगरानी एवं पर्यवेक्षण का काम मुख्य श्रम आयुक्त (केंद्रीय) द्वारा दैनिक आधार पर मुख्यालयों में किया जा रहा है। इसके अलावा सीएलसी (सी) एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा व्यक्तिगत रूप से राज्य की यात्राओं के दौरान संबंधित क्षेत्रों के साथ समीक्षा की गई।

सभी संबंधित अधिकारियों/पदाधिकारियों को सलाह दी गई है कि “पीड़ित श्रमिकों की अधिकतम संभव सीमा तक सहायता करने और जरूरतमंदों को समय पर राहत प्रदान करने” के लिए मानवीय दृष्टिकोण का पालन करें।

देश के मुख्य श्रम आयुक्त (केंद्रीय) ने यह भी कहा कि चूंकि इस महामारी की चुनौतियां विशाल हैं और इससे श्रमिक विभिन्न तरीकों से प्रभावित भी होते हैं, लेकिन उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि समर्पित अधिकारियों की टीम के साथ वे श्रमिकों की समस्याओं को यथासंभव कम करने का प्रयास करेंगे।

अधिकारियों/पदाधिकारियों का नियंत्रण कक्षवार विवरण, श्रमिक हेल्पलाइन नंबर और ई-मेल एवं अधिकारियों के विवरण संलग्न हैं।

1.अहमदाबाद,गुजरात और दादरा-नगर हवेली एवं दमन एवं दीव केंद्रशासित प्रदेश एस. एस. चौहान उप-सीएलसी (सी) dyclcahd-gj@nic.in 8949400533 शमणिकानंदन एन.आरएलसी (सी) rlcahmedabad@nic.in

2.अजमेर राजस्थान आर.एस. वर्मा उप सीएलसी (सी) dyclcajmer@nic.in/ 9721457456 ,डी.डी.मकवाना एएलसी (सी) alc-ajmer-rj@nic.in,dd.makwana9396@nic.in 9429255930 जी.आर. वर्मा ,आरएलसी (सी) rlc-jaipur-rj@nic.in 9414243500

अग्निमित्रा बाजपेयी एलईओ (सी) leo1-ajmer-rj@nic.in 8793029691

एम.पी. मीणा एएलसी (सी) alc-kota-rj@nic.in 9755170795

3.आसनसोल पश्चिम बंगाल का आसनसोल क्षेत्र (बर्द्धवान,बीरभूम, बांकुरा एवं पुरुलिया जिला)

मीना केतन धुरुआ उप-सीएलसी (सी)

dyclcasansol@gmail.com/ minaketan.dhurua@nic.in 947586186

4 बैंगलुरू गणपथि भट ,उप-सीएलसी (सी) dyclcbangalore@gmail.com dyclcbangalore@nic.in 9845617274

के.ए. सेबेस्टियन,आरएलसी (सी) rlc.bengaluru@gmail.com,9443704669

5 भुवनेश्वर,ओडिशा,श्रीमती शकुंतला पटनायक

उप-सीएलसी (सी),dyclcbbsr.od@nic.in

9818925073,हरमनदीप सिंह,एएलसी (सी) alcbbsr.od@nic.in, संतोष सेठी,आरएलसी (सी),

rlckl.od@nic.i

6 चंडीगढ़,हिमाचल प्रदेश, जम्मू और कश्मीर, पंजाब एवं चंडीगढ़,मोहम्मद साजिद निजामी,उप-सीएलसी (सी),dyclcchandigarh@nic.in,9955354286

मृण्मॉय ठाकुर,आरएलसी (सी),rlcchd@nic.in

9767493215

7.लद्दाख एवं जम्मू और कश्मीर केंद्रशासित प्रदेश

विशाल खरे,आरएलसी(सी),rlc.jammu-mole@gov.in,

9425234173